October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : इनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, वाहन चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़े चार अपराधी

ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

  • टिंकू मियां इस्लामपुर गांव का निवासी है और उस पर हत्या व तस्करी समेत एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं

बिहार। पूर्वी चंपारण में अपराध और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में रक्सौल थाना क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर और 35 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी टिंकू मियां को गिरफ्तार किया गया है। टिंकू मियां इस्लामपुर गांव का निवासी है और उस पर हत्या व तस्करी समेत एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

जिला आसूचना इकाई और रक्सौल थाना की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। गिरफ्तारी के दौरान टिंकू मियां के पास से आपराधिक गतिविधियों के कई सुराग मिले हैं। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 35 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

वाहन चेकिंग में चार अपराधी गिरफ्तार

वहीं, दूसरी ओर, डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में ढाका थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। ढाका गांधी चौक के समीप फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार इन अपराधियों से एक देशी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, 14 हजार रुपये नगद और सात मोबाइल बरामद किए गए।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

पकड़े गए अपराधियों में नितेश कुमार (बेगूसराय), अजय कुमार (पटना), शिवम कुमार (पाटलिपुत्र), और शुभम चौबे (पाकुड़, झारखंड) शामिल हैं। ये सभी नेपाल से किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

बरामद फॉर्च्यूनर गाड़ी का सत्यापन परिवहन विभाग से कराया जा रहा है। पुलिस इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी जेल भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहना

दोनों अभियानों में रक्सौल और ढाका थानों के अधिकारी और सशस्त्र बलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की और इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया।

यह भी पढ़िए…

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!