September 6, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP में अब 31 मई तक बढ़ा आंशिक कोरोना कर्फ्यू का दायरा


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • 15 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई  वर्चुअल कैबिनेट की बैठक में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को  24 मई की सुबह सात बजे तक बढ़ाने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे

KC NEWS। लखनऊ

कोविड से जूझ रहे यूपी में योगी सरकार ने प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू का दायरा फिर बढ़ा दिया है, अब 31 मई 2021 की सुबह 7 तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा, पहले की सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियां, मेडिकल संबंधी कार्य सहित आवश्यक अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी।  विस्तृत गाइडलाइंस जल्द ही जारी होगी।

सरकार ने तर्क दिया है कि कोविड संक्रमण की रोकथाम में आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। प्रदेशवासियों का  भरपूर सहयोग मिल रहा है। एक्टिव केस कम हो रहे हैं।

इसके पहले 15 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई  वर्चुअल कैबिनेट की बैठक में आंशिक कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) को सोमवार, 24 मई की सुबह सात बजे तक बढ़ाने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे।

यूपी में 5 मई से आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगातार बढ़ाया जा रहा है। शुरू में शनिवार और रविवार और बाद में शुक्रवार की रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक के लिए आंशिक कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया था।

मुख्‍यमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए कृत संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्‌वीट कर भी दी है।

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!