बिजनौर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या का संदेह

दो दिन पहले घर लौटा था युवक, जंगल में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
यूपी : बिजनौर के हीमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मारुफपुर के जंगल में 21 वर्षीय अक्षय का शव शीशम के पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। अक्षय मुजफ्फरनगर की एक कंपनी में काम करता था और दो दिन पहले ही अपने घर लौटा था। कल से गायब अक्षय का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पेड़ से उतारा।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने मौके का निरीक्षण किया और जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक अक्षय के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। उनका कहना है कि अक्षय को मारकर पेड़ से लटकाया गया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। अक्षय के परिवार वालों ने बताया कि वह दो दिन पहले ही मुजफ्फरनगर से घर लौटा था। कल से घर से गायब होने के बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिली। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें..
- आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल
- समस्तीपुर में सिर चढ़कर बोल रही गुंडई, ससुर की हत्या करने पहुंचे बदमाशों ने बहू की गोली मार की हत्या
- महंगाई से त्रस्त जनता के हालात जानने सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी
- उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश को करोड़ों का अनुदान
- मुख्यमंत्री की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय को बैठक में जाने से रोका, जताई नाराजगी
- प्रगति यात्रा : पूर्वी चंपारण के केसरिया सुन्दरापुर गांव से नीतीश कुमार ने विकास की नई कहानी लिखी
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…