October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे बाम छात्र संगठन, समस्तीपुर में सड़क जाम

समस्तीपुर में सड़क जाम।

समस्तीपुर में सड़क जाम।

पटना में 70वीं BPSC पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने रविवार को किया था लाठीचार्ज

समस्तीपुर से ज्योति सिंह बाला की रिपोर्ट…

पटना में 70वीं BPSC पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर रविवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध में बिहार चक्का जाम के ऐलान के बाद सोमवार को बाम छात्र संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए।  विरोध का असर समस्तीपुर में भी देखने को मिला। लाठीचार्ज के विरोध में आइसा-आरवाईए सहित कई बाम छात्र संगठनों से जुड़े छात्र-युवा सड़क पर उतर गए और समस्तीपुर ओवरब्रीज चौराहा जाम कर सरकार विरोधी नारा लगाने लगे।

आंदोलनकारी छात्र इस मांग पर अड़े है कि 70वीं BPSC पीटी परीक्षा फिर से कराई जाए और छात्रों पर लाठी भांजने वाली पुलिस के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे। साथ ही आंदोलनरत जिन छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें रिहा करे और उन पर दर्ज मुकदमों को वापस ले। आंदोलनरत बाम छात्र संगठनों के नेताओं ने अपने बयान में कहा कि यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानी तो आगे और उग्र आंदोलन होगा।

कहा यह जा रहा है कि 70वीं BPSC पीटी रद्द करने की मांग को लेकर पटना में पिछले कुछ दिनों से अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं। इनको कई राजनीतिक दलों और नेताओं का संरक्षण मिल गया। जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर भी इस आंदोलन का हिस्सा बन गए। रविवार को गांधी मैदान के अंदर और बाहर बड़ी तादाद में अभ्यर्थी जमा हो गए। गांधी-मूर्ति के पास धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया। पुलिस ने आंदोलनरत अभ्यर्थियों को हटने को कहा लेकिन वो डटे रहे, जिसके बाद पुलिस ने गांधी मैदान के सभी गेट बंद कर दिया।

शाम में हलचल तेज हो गई और प्रशांत किशोर आंदोलनरत अभ्यर्थियों को लेकर सीएम आवास तक मार्च के लिए निकल पड़े। पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग करके सभी को रोक दिया। लेकिन सभी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे निकलने लगे, तब पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 700 अज्ञात आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके विरोध में बाम छात्र संगठनों ने सोमवार को बिहार में चक्का जाम का ऐलान कर दिया, जिसका असर चौरतरफा दिखने लगा।

यह भी पढ़ें.. उत्तर प्रदेश में बनायी गयी 16 लाख से अधिक फार्मर्स आईडी

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!