बिहार : पूर्वी चंपारण में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, मुख्यमंत्री “हाईजैक” हो चुके हैं, कुछ लोग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं

पूर्वी चंपारण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा और प्रशांत किशोर पर जमकर साधा निशाना
Khabari Chiraiya Desk : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को पूर्वी चंपारण सर्किट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमलवर दिखे, कहा कि मुख्यमंत्री अब पूरी तरह से “हाईजैक” हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग नीतीश कुमार को नियंत्रित कर अपने फायदे के लिए भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री अब अपने होश में नहीं हैं और पॉलिटिकल बयान देने के लिए भी उन्हें प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार अब किसी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं। कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, “आप लोग स्थिर रहिए, लालू जी का अलग अंदाज है। उन्होंने न किसी को कोई ऑफर दिया है और न देंगे।”
महिलाओं को ₹2500 और फ्री बिजली का वादा
तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर बड़े वादे किए। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनने के एक महीने के अंदर महिलाओं को ₹2500 की सहायता दी जाएगी और हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।” इसके साथ ही उन्होंने विकलांग, विधवा और बुजुर्ग पेंशन में बढ़ोतरी और युवाओं के लिए व्यापक रोजगार योजनाओं का भी वादा किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने तेजस्वी यादव के इन वादों का जोरदार समर्थन किया।
यह भी पढ़ें… फुलवारीशरीफ मामले में NIA ने 18वें आरोपी को किया गिरफ्तार, दुबई से लौटते ही दबोचा
- पूर्वी चंपारण में जमीन विवाद में भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
- राजनीति : कभी इधर, कभी उधर : क्या इस बार मुख्यमंत्री अपने वादों पर अडिग रहेंगे? लालू ने दिया नीतीश को ऑफर
- वाराणसी “अधीक्षक हटाओ अस्पताल बचाओ” का नारा बुलंद कर कर्मचारियों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…