बिहार में शराबबंदी के बावजूद देसी शराब अड्डे का पर्दाफाश, नाले के पानी से बनाई जा रही थी शराब

मुजफ्फरपुर
कैंसर अस्पताल परिसर के पीछे चल रहा था शराब का धंधा, धंधेबाजों की पहचान में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर से अरुण शाही की रिपोर्ट…
बिहार में शराबबंदी के बावजूद देसी शराब का अड्डा कैंसर अस्पताल जैसे संवेदनशील परिसर के पीछे चल रहा था, जो चौकाने वाला है। सोमवार को एसकेएमसीएच परिसर में सिक्योरिटी गार्ड की सतर्कता से यह मामला उजागर हुआ। गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक ड्रम और एक गैलन देसी शराब बरामद की।
नाले के पानी से बन रही थी शराब
पुलिस की जांच में सामने आया कि शराब धंधेबाज नाले के गंदे पानी में गुड़ सड़ाकर शराब तैयार कर रहे थे। जब्त ड्रम और गैलन में गुड़ को सड़ाने की प्रक्रिया चल रही थी। थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि जब्त शराब को नष्ट कर दिया गया है। पुलिस धंधेबाजों की पहचान में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
गार्ड की सतर्कता से खुला मामला
रात में कैंसर अस्पताल परिसर में गश्त कर रहे सिक्योरिटी गार्ड ने चहारदीवारी पर खड़े एक संदिग्ध युवक को देखा। गार्ड के आवाज देने पर युवक चहारदीवारी फांदकर भाग निकला। गार्ड ने जब चहारदीवारी के पास जाकर जांच की, तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था। नाले के पास शराब बनाने का पूरा अड्डा सक्रिय था।
शराबबंदी के बावजूद धंधेबाज सक्रिय
पुलिस जांच में पता चला कि शराब धंधेबाज चहारदीवारी फांदकर अस्पताल परिसर के पीछे आते थे। झोपड़ी में रस्सी के सहारे झोले लटकाकर शराब रखते थे। देसी शराब तैयार होने के बाद झोले में भरकर चहारदीवारी पार कर उसे बाहर पहुंचाया जाता था।
प्रशासन के दावों पर सवाल
शराबबंदी लागू होने के बाद भी इस तरह से खुलेआम शराब बनाने और बेचने की घटनाएं प्रशासन के दावों को कटघरे में खड़ा करती हैं। नाले के गंदे पानी से बनी यह शराब लोगों की जान के साथ खिलवाड़ भी है। कैंसर अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर ऐसे अवैध धंधे ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस घटना से क्या सबक लेता है और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए क्या कदम उठाता है।
यह भी पढ़ें… बाजार में भूचाल @ सात महीने के निचले स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी
यह भी पढ़ें… प्रधानमंत्री मोदी ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन, कहा-21वीं सदी का जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है
यह भी पढ़ें… मोतिहारी में पुलिस की मौजूदगी में मृत नवजात शिशु को सुअर खा गए
यह भी पढ़ें… प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ, श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…