October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए

महाकुंभ 2025 : गैस सिलेंडर के 3500 नए कनेक्शन जारी, 5000 गैस सिलेंडर प्रतिदिन के हिसाब से किये जा रहे रिफिल

Khabari Chiraiya Desk : योगी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए हैं। अब तक 12 हजार लोग राशन ले चुके हैं, जबकि 35 हजार से अधिक गैस सिलेंडर रिफिल किए जा चुके हैं। इसके साथ ही 3,500 नए गैस कनेक्शन भी जारी किए गए हैं। मेले में प्रतिदिन 5,000 सिलेंडरों की रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है।

खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुचारू

महाकुंभ में अखाड़ों, कल्पवासियों और संस्थाओं के लिए खाद्य सामग्री की सुनिश्चित उपलब्धता के तहत 25,000 नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि 12,000 से अधिक लोगों ने राशन प्राप्त किया है। यह प्रयास सुनिश्चित करेगा कि आयोजन में किसी को भी खाद्य सामग्री की कमी का सामना न करना पड़े।

उचित मूल्य पर आटा और चावल

महाकुंभ में अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए आटा 5 रुपये और चावल 6 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं प्रदान की जा रही हैं।

गैस सिलेंडर और कनेक्शन की व्यवस्था

महाकुंभ क्षेत्र में गैस की जरूरतों को पूरा करने के लिए 35,000 से अधिक सिलेंडरों को रिफिल किया गया है। प्रतिदिन 5,000 सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है। इसके अलावा, 3,500 नए गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। सभी सेक्टरों में गैस एजेंसियों को तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महाकुंभ 2025 में सरकार का यह प्रयास श्रद्धालुओं के लिए राहत और सुविधा का प्रतीक साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें… गीता प्रेस कैंप में लगी आग, 200 तंबू जलकर राख, 50 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान

यह भी पढ़ें… मुंबई : सैफ अली खान पर चाकू से हमला मामले में बांग्लादेशी हमलावर गिरफ्तार

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!