April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

फर्जी प्रेस और पुलिस लिखे वाहनों पर अब  गिरेगी गाज

प्रेस और पुलिस

अपराध की ढाल बना रहे वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर,  पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने आदेश जारी कर सभी क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया

Khabari Chiraiya Desk नीरज कुमार, पटना

बिहार में अपराधी अब ‘प्रेस’ और ‘पुलिस’ लिखे वाहनों की आड़ में कानून को धत्ता बता रहे थे, लेकिन अब उनकी यह चालाकी नहीं चलेगी। बिहार पुलिस ने ऐसे वाहनों की सघन जांच और कड़ी कानूनी कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है। बिना अधिकृत पहचान के ‘प्रेस’ और ‘पुलिस’ लिखकर गाड़ियों का इस्तेमाल करने वालों की अब खैर नहीं।

बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार, कई वाहन मालिक बिना किसी आधिकारिक पहचान के ‘प्रेस’ या ‘पुलिस’ लिखवाकर गाड़ियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर वाहनों में न तो कोई पुलिसकर्मी होता है और न ही कोई अधिकृत पत्रकार। इससे अपराधियों को फायदा मिल रहा है, क्योंकि वे इन वाहनों का उपयोग पुलिस और मीडिया की छवि का दुरुपयोग कर अपने गलत मंसूबों को पूरा करने में कर रहे हैं।

संदिग्ध वाहनों की होगी कड़ी निगरानी

पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने आदेश जारी कर सभी क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे वाहनों की पहचान कर संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ उनकी जांच करें। बिना अनुमति प्रेस या पुलिस लिखे वाहनों को तुरंत जब्त किया जाएगा और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई होगी।

यह आदेश राज्य के सभी अपर पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान को प्रभावी तरीके से लागू कर सकें।

अपराध पर लगेगी लगाम नकली पहचान वालों की अब खैर नहीं

पुलिस मुख्यालय ने यह सख्त कदम अपराध नियंत्रण के लिए उठाया है ताकि असामाजिक तत्वों को किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों के लिए सरकारी संस्थानों से जुड़े नामों का गलत उपयोग करने से रोका जा सके। इस आदेश के बाद अब सभी जिलों में ऐसे वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।

पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अगर उन्हें ऐसे संदिग्ध वाहन दिखें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि अपराधियों के इस छलावे पर रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें… बसंत पंचमी 2025: 2 फरवरी को मनाई जाएगी बसंत पंचमी

यह भी पढ़ें… माला बेचने वाली मोनालिसा बनीं बॉलीवुड की नई सनसनी

यह भी पढ़ें… दोस्ती खत्म, अब दुश्मनी पर आमादा-राहुल गांधी का केजरीवाल पर करारा वार

यह भी पढ़ें… महाकुम्भ हादसा : मुख्यमंत्री योगी ने दिया न्यायिक जांच का आदेश, 3 सदस्यीय आयोग गठित

यह भी पढ़ें… जीएसएलवी-एफ15 नेविगेशन उपग्रह के साथ सफलतापूर्वक प्रक्षेपित

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!