October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

ढाका के स्कूल पर गिरी वायुसेना की आफत, 16 छात्रों की दर्दनाक मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका…घटना के वक्त स्कूल में नियमित कक्षाएं चल रही थीं, तभी तेज आवाज के साथ आसमान से जलता हुआ विमान सीधे स्कूल परिसर में आ गिरा

Khabari Chiraiya Desk : खबर बांग्लादेश की राजधानी ढाका से है। यहां का उत्तरा इलाका उस वक्त दहल उठा जब वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के परिसर में आकर गिर पड़ा। हादसे में 16 छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य जख्मी हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त स्कूल में नियमित कक्षाएं चल रही थीं। तभी तेज आवाज के साथ आसमान से जलता हुआ विमान सीधे स्कूल परिसर में आ गिरा। आग की लपटों और धुएं के गुबार से स्कूल और आसपास का इलाका दहल उठा।

बताया जाता है कि धमाके के बाद पूरे स्कूल में चीख-पुकार मच गई। शिक्षक और छात्र जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घायलों में अधिकांश स्कूली छात्र हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना मिलते ही सेना, दमकल और स्थानीय प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने की कोशिश के साथ मलबे में दबे लोगों को निकालने का अभियान चलाया गया।

बांग्लादेश वायुसेना की ओर से पुष्टि की गई है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान ‘बीजीएल-7’ मॉडल का प्रशिक्षण विमान था। दमकल अधिकारी लीमा खानम ने बताया कि एक नागरिक की मौत की पुष्टि हुई है और चार अन्य घायल हैं, लेकिन स्थानीय चैनलों और अधिकारियों के अनुसार मृतकों की संख्या कहीं अधिक है और इसमें स्कूल के 16 बच्चे शामिल हैं। फिलहाल घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के पीछे तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें… मानसून सत्र @ संसद से मोदी ने सुनाई भारत की नयी महागाथा

यह भी पढ़ें… यूपी में मनरेगा के तिलिस्म से निखर रहीं प्रतिभाएं और श्रमिकों को मिल रहा रोजगार   

यह भी पढ़ें… पेट्रोल की कीमतों में आग लगाएंगे ट्रंप के टैरिफ दांव

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!