July 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिजनौर : प्राइवेट अस्पताल में लापरवाही से नवजात की मौत, मां की हालत भी नाजुक

बिजनौर : स्योहारा के जिया अस्पताल में बिना सहमति के ऑपरेशन, ग्रामीणों ने किया हंगामा, परिजनों ने की अस्पताल बंद कराने की मांग

Khabari Chiraiya UP Desk : खबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से है, यहां एक बार फिर चिकित्सा तंत्र की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली। बताया जा रहा है कि स्योहारा कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के नाम पर ऐसा अमानवीय खेल खेला गया, जिसने न केवल एक नवजात को मौत के हवाले कर दिया, बल्कि जच्चा की हालत भी बेहद गंभीर बना दी। एक ओर परिवार मातम में डूबा है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

यह भी पढ़ें… UP : बिजनौर जिला अस्पताल में इलाज के इंतजार में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

खबर के मुताबिक बताया गया कि ग्राम रसूलपुर देहात निवासी मोहम्मद आशिफ रविवार की रात को अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते स्योहारा स्थित जिया अस्पताल लेकर पहुंचा। उस वक्त डॉक्टर और स्टाफ ने नॉर्मल डिलीवरी का आश्वासन दिया। परिजनों को उम्मीद थी कि सब कुछ सामान्य रहेगा, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही ने हालात बिगाड़ दिए।

महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती रही, बावजूद डॉक्टरों ने समय पर उचित निर्णय नहीं लिया। स्थिति अत्यंत नाजुक होने पर बिना परिजनों की सहमति के ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के दौरान अस्पताल की लापरवाही सामने आई और नवजात शिशु की मौत हो गई। वहीं, मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है, जिसे लेकर पूरे परिवार में गहरा आक्रोश है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। इस दर्दनाक घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि ऐसे लापरवाह अस्पतालों को तत्काल बंद किया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

यह अकेली घटना नहीं है। बताया जा रहा है कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से कई ऐसे प्राइवेट अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिनमें डॉक्टरों की बजाय कारोबारी मानसिकता हावी है। जच्चा-बच्चा की जान इनके लिए सिर्फ आंकड़े बनकर रह गई है। बीते एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है, जिसमें किसी न किसी रूप में अस्पताल की लापरवाही सामने आई है।

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसे अस्पतालों पर शासन कोई कठोर कदम उठाएगा, या फिर मासूमों की जिंदगी यूं ही दांव पर लगती रहेगी? जनता को जवाब चाहिए और दोषियों को सजा।

यह भी पढ़ें… उप मुख्यमंत्री ने सुनी लोगों की फरियाद, कहा-हर व्यक्ति को न्याय दिलाना सरकार की प्रतिबद्धता 

यह भी पढ़ें… यूपी में मनरेगा के तिलिस्म से निखर रहीं प्रतिभाएं और श्रमिकों को मिल रहा रोजगार   

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!