July 26, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

राहुल गांधी बोले : नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता महज एक भ्रम, असल में उनमें कोई दम नहीं

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला, कहा- बहुसंख्यक आबादी को किया जा रहा दरकिनार, तेलंगाना मॉडल का भी दिया उदाहरण

Khabari Chiraiya New Delhi Desk : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता महज एक भ्रम है और असल में उनमें कोई दम नहीं है। राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री की जिस छवि को लेकर इतना प्रचार किया जाता है, वह महज दिखावा है।

राहुल ने कहा कि उन्होंने दो-तीन बार नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और उनके साथ एक ही कमरे में समय बिताया है। इन मुलाकातों के बाद उन्हें यह स्पष्ट हो गया कि मोदी उनके लिए कभी कोई बड़ी चुनौती नहीं रहे। राहुल बोले, “मैंने उन्हें करीब से देखा है और यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि उनमें कोई ठोस राजनीतिक या वैचारिक ताकत नहीं है।

राहुल गांधी ने इस दौरान भारत की नौकरशाही और नीति निर्धारण संस्थाओं में सामाजिक न्याय की कमी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय से आती है, लेकिन जब बजट जैसे अहम फैसलों में हिस्सेदारी की बात आती है तो इन समुदायों का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं होता।

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “आप हलवा बनाते हैं और वे खाते हैं। हम ये नहीं कह रहे कि उन्हें हलवा न मिले, लेकिन क्या 90% लोगों को सिर्फ दर्शक बना दिया जाए?” राहुल ने सवाल उठाया कि क्या देश की उत्पादक शक्ति को सिर्फ नजरअंदाज किया जाता रहेगा?

राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित तेलंगाना सरकार का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां जुटाए गए आंकड़े बताते हैं कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को बड़े कॉर्पोरेट क्षेत्रों में नेतृत्व का अवसर नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि लाखों-करोड़ों के वेतन पैकेज और ऊंचे पदों पर इन वर्गों की उपस्थिति लगभग नगण्य है। इसके पीछे उन्होंने कॉर्पोरेट संरचनाओं की सामाजिक असमानता को जिम्मेदार ठहराया।

राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब संसद में सामाजिक न्याय और सत्ता में भागीदारी को लेकर बहस तेज हो गई है। उनका यह हमला सीधे प्रधानमंत्री की साख और सरकार की सामाजिक नीतियों पर निशाना साधता है।

यह भी पढ़ें… परमाणु खतरे से निपटने की भारत की नई कवच तैयार

यह भी पढ़ें… मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ी, संसद से मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें… इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ मोदी बने सबसे लंबे कार्यकाल वाले दूसरे प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें… आज बदल सकता है भाग्य का सितारा, ग्रहों की चाल में छुपा है इशारा

यह भी पढ़ें… UP : अब सड़कों की मरम्मत में वेस्ट प्लास्टिक का किया जा रहा है उपयोग

यह भी पढ़ें… चीन : 6G की रफ्तार ने चौंकाया दुनिया को, 2 घंटे की फिल्म महज 2 सेकंड में होगी डाउनलोड

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!