October 15, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पंजाब : तीज के रंगों से खिला मोहाली वॉक, दिशा ट्रस्ट ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

गिद्दा, सुहाग, टप्पे और सम्मान की रौनक के बीच बेटियों की मुस्कान बनी आयोजन की सबसे बड़ी जीत

तरसेम सिंह फरंड, मानसा (पंजाब)

जिस आंगन में बेटियां हंसती-गाती हैं, वह आंगन सचमुच भाग्यशाली होता है। ऐसी ही एक अनुभूति देखने को मिली मोहाली वॉक मॉल में, जहां दिशा वूमेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की हरदीप कौर ने की, जबकि आयोजन में सहयोग मोहाली वॉक के निदेशक विक्रम पुरी ने दिया। मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की पत्नी गुरप्रीत कौर संधवां ने शिरकत की और बेटियों के अधिकार, हँसी और खुली बातचीत को समाज की असली दौलत बताया।

इस अवसर पर पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल, समाजसेवी जसवंत कौर, जगजीत कौर काहलों और विद्यार्थियों की प्रेरणास्रोत जसकिरण कौर शेरगिल विशेष अतिथि रहीं। पूरे मॉल को किसी पारंपरिक पंजाबी गांव का स्वरूप दिया गया था, जहाँ फुलकारी, कुआं, चरखा, डांग, मधानी जैसी विरासत की झलक हर कोने में बसी थी। लोक गायक आर. दीप रमन के गीतों ने इस पारंपरिक माहौल को और जीवंत बना दिया। गिद्दा, भांगड़ा, सुहाग, सिठनी और बोलियों की प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को बांधे रखा।

महिलाओं के बीच मुकाबले में कुलविंदर कौर ने ‘सुनखी पंजाबन’, मनदीप कौर ने ‘मिसेज पंजाबन’ और नरिंदर कौर ने ‘मिसेज तीज’ का खिताब जीता। इन्हें वरदान आयुर्वेद की निदेशक अरुणा गोयल द्वारा मुकुट और फुलकारी भेंट कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सतवंत कौर जौहल और एडवोकेट रुपिंदर पाल कौर मौजूद थीं।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 17 महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें डॉ. रवीना सूरी, एमसी रमनदीप कौर, एमसी हरजिंदर कौर सोहाना, कुलदीप कौर (नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट), समाजसेवी हरभजन कौर, महिला सेल मोहाली की अध्यक्ष कुलदीप कौर, पत्रकार उमा रावत, सिमरजीत कौर धालीवाल, ममता शर्मा आदि शामिल रहीं। दिशा ट्रस्ट के इस आयोजन ने तीज को सिर्फ पर्व नहीं, एक संदेश बना दिया…बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और समाज सजाओ।

यह भी पढ़ें… रक्षा बंधन @ भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व 9 अगस्त को

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!