बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना, ERO-AERO को पहली बार मिला मानदेय

निर्वाचन आयोग ने BLO पर्यवेक्षकों और पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों का सम्मान बढ़ाते हुए पारिश्रमिक में बड़ी वृद्धि की है, बिहार में शुरू हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के लिए BLO को मिलेगा अतिरिक्त 6000 रुपये का प्रोत्साहन
Khabari Chiraiya Desk : नई दिल्ली से खबर है कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची से जुड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (BLO), BLO पर्यवेक्षकों, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (EROs) और सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (AEROs) को राहत देते हुए उनके पारिश्रमिक में बड़ी बढ़ोतरी की है। आयोग ने BLO का पारिश्रमिक 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये कर दिया है, जबकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी गई है।
BLO पर्यवेक्षकों को अब 18000 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा, जो पहले 12000 रुपये था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक ERO और AERO को कोई मानदेय नहीं मिलता था, लेकिन अब ERO को 30000 रुपये और AERO को 25000 रुपये दिए जाएंगे। यह फैसला 2015 के बाद पहली बार पारिश्रमिक संशोधन के रूप में आया है।
इसके अलावा बिहार में शुरू होने जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत BLO को 6000 रुपये का अतिरिक्त विशेष प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। आयोग का मानना है कि ये अधिकारी मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
यह निर्णय निर्वाचन आयोग की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें वह चुनावी प्रक्रिया में लगे जमीनी स्तर के कर्मियों को न केवल उचित मानदेय देना चाहता है, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी करता है कि वे मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाए रखने में पूरी निष्ठा से कार्य करें। आयोग का यह कदम चुनावी प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें… वाराणसी से राष्ट्र को मिला विकास, संकल्प और स्वदेशी का संदेश
यह भी पढ़ें… पूर्व प्रधानमंत्री के पोते को उम्रकैद
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…