अमेरिका की जेब में भारत का iPhone

डोनाल्ड ट्रंप की तमाम धमकियों के बावजूद Apple ने हर बार भारत को ही चुना, टिम कुक ने कहा-भारत अब हमारा निर्माण केंद्र है, सिर्फ बाजार नहीं
Khabari Chiraiya Desk : भारत में बना iPhone अब अमेरिका की पहली पसंद बन चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही भारत को लेकर सख्त रुख अपना रहे हों, लेकिन अमेरिका की बड़ी कंपनियां भारत की ओर बढ़ती चली आ रही हैं। इन सबमें सबसे बड़ा नाम है Apple का, जिसने ट्रंप की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए भारत में अपने निवेश को न सिर्फ बनाए रखा, बल्कि उसे और बढ़ाने का एलान भी किया है।
Apple के सीईओ टिम कुक ने बताया कि अब अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत में तैयार किए जा रहे हैं। इसका मतलब साफ है…भारत केवल एक बड़ा बाजार नहीं, बल्कि अब मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब भी बनता जा रहा है। iPhone की भारत में बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग से चीन का वर्चस्व कमजोर हुआ है और अमेरिका जैसे बाजारों में भारत की पकड़ मजबूत हो गई है।
टिम कुक ने खुलासा किया कि जून तिमाही में कंपनी को भारत और अन्य देशों से जबरदस्त रेवेन्यू मिला है। खासतौर पर भारत में Apple की डबल डिजिट ग्रोथ रही है। iPhone की बिक्री ने 7% की वृद्धि के साथ 23% का राजस्व अर्जित किया है। यही नहीं, अमेरिका में iPhone के कुल शिपमेंट में भारत का योगदान पिछली तिमाही की तुलना में 31% बढ़कर 71% तक पहुंच गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
जहां एक ओर ट्रंप प्रशासन Apple को भारत में अपना कारोबार समेटने का दबाव दे रहा है, वहीं दूसरी ओर Apple भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को और मजबूत करने में जुटा है। इस साल के अंत तक भारत और UAE में नए स्टोर खोलने की योजना को अंतिम रूप दिया गया है। भारत में Apple के बढ़ते मुनाफे और विस्तार की योजना अमेरिका को एक कड़ा संदेश देती है…भारत अब वैश्विक उत्पादन और तकनीक का नया केंद्र बन चुका है।
ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ और भारत पर की गई आलोचनाएं अब बेअसर साबित हो रही हैं। अमेरिकी कंपनियों का भारत के प्रति झुकाव यह बताता है कि आने वाले समय में भारत वैश्विक सप्लाई चेन में एक निर्णायक भूमिका निभाने जा रहा है। iPhone का ‘Made in India’ टैग अब अमेरिका की सड़कों पर आम हो चुका है और यही भारत की असली जीत है।
यह भी पढ़ें… आज चंद्रमा और सूर्य का विशेष संयोग आत्मबल और बुद्धि को सक्रिय कर रहा है
यह भी पढ़ें… बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना, ERO-AERO को पहली बार मिला मानदेय
यह भी पढ़ें… वाराणसी से राष्ट्र को मिला विकास, संकल्प और स्वदेशी का संदेश
यह भी पढ़ें… पूर्व प्रधानमंत्री के पोते को उम्रकैद
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…