September 5, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पटना : रक्षाबंधन पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बहनों से वादा

दो पेज के खुले पत्र में नकद सहायता, सस्ती गैस, मुफ्त बिजली, कोचिंग और रोजगार जैसी घोषणाएं की गई हैं

Khabari Chiraiya Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब सिर्फ तारीख़ों का ऐलान बाकी है, लेकिन चुनावी माहौल अपने पूरे उफान पर है। इसी कड़ी में रक्षाबंधन के दिन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा चुनावी पत्ता फेंका। उन्होंने बिहार की सभी महिलाओं और छात्राओं को अपनी बहन बताते हुए दो पेज के पत्र में चुनावी घोषणाओं को एक भावनात्मक फ्रेम में रखकर पेश किया।

माई-बहन योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 रुपये तक बढ़ाना, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बच्चियों के लिए आवासीय कोचिंग संस्थान, वर्ल्ड क्लास खेल प्रशिक्षण केंद्र, बेरोजगारी पर काबू, मुफ्त परीक्षा फॉर्म और पेपर लीक पर रोक जैसे वादों को उन्होंने ‘बहनों की समृद्धि का ब्लूप्रिंट’ बताया। तेजस्वी का कहना है कि यह सारी योजनाएं पहले से तैयार हैं, बस उन्हें लागू करने के लिए सत्ता परिवर्तन ज़रूरी है।

चुनावी अपील के बीच उन्होंने सियासी वार भी किया। नीतीश सरकार पर 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद यह राशि वापस लाई जाएगी और इसे रक्षाबंधन के शगुन के रूप में हर बहन को दी जाएगी। साथ ही, महागठबंधन सरकार के 17 महीनों के अपने कार्यकाल का हवाला देकर उन्होंने यह दावा किया कि उस दौरान उन्होंने यह साबित किया कि ‘असंभव कुछ नहीं होता’।

तेजस्वी की यह रणनीति साफ तौर पर बिहार की राजनीति में महिलाओं के वोट बैंक को साधने की है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले चुनावों में महिला मतदाताओं की भागीदारी लगातार बढ़ी है और कई बार उन्होंने चुनावी परिणामों की दिशा तय की है। ऐसे में रक्षाबंधन जैसा भावनात्मक अवसर इस वोट बैंक तक पहुंचने का सटीक माध्यम माना जा रहा है।

लेकिन सवाल यह है कि क्या इस भावनात्मक अपील और वादों की गठरी से आरजेडी महिलाओं का भरोसा जीत पाएगी? चुनावी रणभूमि में हर नेता अपने पत्ते खेल रहा है, पर असली परीक्षा मतपेटी में होगी। वहां तय होगा कि राखी की यह डोर सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाएगी या फिर यह सिर्फ एक चुनावी किस्सा बनकर रह जाएगी।

यह भी पढ़ें… देशभर में रक्षाबंधन की धूम, भाइयों की कलाई पर सजी प्रेम और सुरक्षा की डोर

यह भी पढ़ें… दिल्ली के करावल नगर में रक्षाबंधन पर पति ने की पत्नी और दो बच्चों की हत्या

यह भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर : कुलगाम के अखाल जंगल में 9वें दिन भी गोलीबारी, दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

यह भी पढ़ें… नई दिल्ली : मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ तक बारिश का कहर, कई राज्यों में अलर्ट जारी…

यह भी पढ़ें… आपके लिए विशेष दिन, जानिए आज क्या कहती है ग्रहों की चाल

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!