October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार: दो ट्रेनों ने भेड़ों के झुंड को रौंदा, पलक झपकते ही 400 भेड़ें जान गंवा बैठीं

  • शिकारी जानवरों के हमले से बेकाबू झुंड सीधे ट्रैक पर आ गया। गांव में मातम और गुस्से का माहौल है

Khabari Chiraiya Desk बिहार : बिहार के भोजपुर जिले में रविवार को ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटना रेलखंड के सिकरिया और बनाही स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर चर रही सैकड़ों भेड़ों का झुंड अचानक सियार और कुत्तों के हमले से बेकाबू हो गया। जान बचाने की कोशिश में वे बेतहाशा भागते हुए ट्रैक पार करने लगे, लेकिन उसी वक्त किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि अप और डाउन दोनों तरफ से ट्रेनें आ पहुंचीं। पलक झपकते ही सैकड़ों भेड़ें तेज रफ्तार ट्रेनों के नीचे आ गईं और देखते ही देखते लगभग 400 भेड़ों की मौत हो गई। यह नज़ारा इतना भयावह था कि चंद मिनटों में हरे-भरे मैदान की जगह रेल ट्रैक खून और लाशों से भर गया।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि दूर से आती ट्रेन की आवाज़ के बीच भेड़ों की चीखें सुनाई दे रही थीं, लेकिन रफ्तार और दूरी इतनी कम थी कि ड्राइवर चाहकर भी ब्रेक नहीं लगा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रैक पर खून के छींटे और मृत भेड़ों के ढेर बिखरे पड़े थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रेलवे ट्रैक के आसपास का दर्दनाक दृश्य साफ दिखाई देता है, जहां गांव के लोग सदमे में खड़े हैं।

गांव के बुजुर्गों ने बताया कि यह इलाका जंगल, झाड़ियों और टीलों से घिरा है, जहां भेड़ पालक पीढ़ियों से अपने झुंड के साथ रहते आ रहे हैं। इनके पास खेती के लिए ज़मीन भी नहीं है, और पूरी आजीविका भेड़ पालन पर ही निर्भर है। ग्रामीणों के अनुसार, इस हादसे से एक झटके में 18 से 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया है, जो कई परिवारों को आर्थिक तौर पर बर्बाद कर देगा।

यह भी पढ़ें… बिहार: पटना की सड़कों पर शांति की शुरुआत ‘नो हॉर्न डे’ से

यह भी पढ़ें… राशिफल: बदलते सितारों के संग आज का भाग्य

यह भी पढ़ें… नई दिल्ली : मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ तक बारिश का कहर, कई राज्यों में अलर्ट जारी…

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!