October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

आत्मनिर्भर पंचायतें दिखाएंगी ग्रामीण भारत की नई ताकत

  • पंचायती राज मंत्रालय की पहल पर देशभर से चुने गए 210 पंचायत प्रतिनिधि, अपने जीवनसाथियों और नोडल अधिकारियों के साथ विशेष अतिथि बनकर राष्ट्रीय उत्सव में शामिल होंगे

Khabari Chiraiya Desk: लाल किला इस 15 अगस्त को एक अलग ही दृश्य का साक्षी बनेगा। पंचायती राज मंत्रालय देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए 210 पंचायत प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगा, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। अपने जीवनसाथियों और नोडल अधिकारियों सहित, कुल 425 प्रतिभागी इस गौरवमयी पल का हिस्सा बनेंगे।

14 अगस्त को, इन विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल उपस्थित रहेंगे। मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का विषय “आत्मनिर्भर पंचायत, विकसित भारत की पहचान” रखा गया है, जो ग्रामीण प्रशासन को आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण को दर्शाता है।

इस आयोजन में तकनीकी प्रगति की झलक भी देखने को मिलेगी। यहां एआई संचालित ‘सभासार’ एप्लिकेशन का शुभारंभ किया जाएगा, जो पंचायत स्तर की बैठकों और गतिविधियों को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। साथ ही, ‘ग्रामोदय संकल्प पत्रिका’ के 16वें अंक का विमोचन भी होगा।

खास बात यह है कि इस वर्ष के विशेष अतिथियों में बड़ी संख्या महिला पंचायत प्रतिनिधियों की है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने, सार्वजनिक सेवाओं में सुधार लाने और सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने में उल्लेखनीय कार्य किया है। इन महिला नेताओं ने हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मिशन इंद्रधनुष जैसी सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर नवाचारों को भी बढ़ावा दिया है। यह समारोह ग्रामीण नेतृत्व की बढ़ती ताकत और भारत के विकास में पंचायतों की अहम भूमिका का जीवंत उदाहरण बनेगा।

यह भी पढ़ें… आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है, जानिए एक्सक्लूसिव राशिफल

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!