दिल्ली को मिलेगा ट्रैफिक जाम से राहत का बड़ा तोहफ़ा

- प्रधानमंत्री 17 अगस्त को करेंगे 11,000 करोड़ की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन
Khabari Chiraiya Desk : खबर है कि दिल्ली और एनसीआर की जनता के लिए 17 अगस्त का दिन बेहद खास होने वाला है। बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोहिणी से लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली दो अहम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) शामिल हैं। इन परियोजनाओं का मकसद दिल्ली की जाम की समस्या को दूर करना, यात्रा को तेज़ और सुरक्षित बनाना तथा एनसीआर को विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी से जोड़ना है।
द्वारका एक्सप्रेसवे का 10.1 किलोमीटर लंबा दिल्ली खंड लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह मार्ग न केवल दिल्ली-हरियाणा सीमा तक तेज़ और सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगा, बल्कि यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को भी मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा।
इस खंड का पहला हिस्सा शिव मूर्ति चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक 5.9 किलोमीटर लंबा है, जबकि दूसरा हिस्सा द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर तक फैला है। यह दोनों खंड मिलकर शहरी विस्तार रोड-II को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। प्रधानमंत्री इससे पहले मार्च 2024 में द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें… पटना : नीतीश सरकार का बड़ा दांव, उद्योगपतियों को मिलेगा ‘विशेष तोहफा’
यह भी पढ़ें… अलास्का समिट में पुतिन के आगे नरम पड़े ट्रंप, यूक्रेन जंग पर नतीजा शून्य
यह भी पढ़ें… जानें भारत के बंटवारे पर विभाजन का नया विवाद…एनसीईआरटी मॉड्यूल ने बताए तीन ‘मुख्य अपराधी’
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…