September 5, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

राजस्थान : कोटा-बूंदी में नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा

  • राजस्थान की औद्योगिक राजधानी को मिला बड़ा तोहफा, शिक्षा हब को मिलेगी हवाई कनेक्टिविटी

Khabari Chiraiya Desk : राजस्थान के कोटा-बूंदी क्षेत्र को जल्द ही एक नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का तोहफा मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 1507 करोड़ रुपये की लागत से इस हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना न सिर्फ कोटा को देशभर से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी बल्कि यहां की शिक्षा और औद्योगिक पहचान को और मजबूत करेगी।

कोटा की अहमियत और नया बदलाव

चंबल नदी के किनारे बसा कोटा, राजस्थान की औद्योगिक राजधानी और देश का बड़ा शैक्षिक कोचिंग हब माना जाता है। हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहां आते हैं। ऐसे में एक आधुनिक हवाई अड्डे का निर्माण इस शहर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा और शिक्षा व उद्योग के क्षेत्र में यहां आने वाले लोगों को आसान कनेक्टिविटी देगा।

हवाई अड्डे की आधुनिक सुविधाएं

राजस्थान सरकार ने इस हवाई अड्डे के लिए 440 हेक्टेयर से अधिक भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को हस्तांतरित की है। प्रस्तावित एयरपोर्ट में 20,000 वर्ग मीटर का टर्मिनल भवन होगा, जो व्यस्त समय में 1000 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा और सालाना 20 लाख यात्रियों की क्षमता रखेगा।
यहां 3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे बनेगा, जो ए-321 श्रेणी के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त होगा। साथ ही सात विमान पार्किंग बे, दो टैक्सीवे, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन और कार पार्क जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

मौजूदा एयरपोर्ट की सीमाएं

वर्तमान में कोटा में एएआई का हवाई अड्डा मौजूद है, लेकिन वहां का रनवे सिर्फ 1220 मीटर का है और केवल छोटे विमानों के लिए उपयुक्त है। टर्मिनल भी केवल 50 यात्रियों की क्षमता का है। जमीन की कमी और आसपास के शहरीकरण के कारण मौजूदा एयरपोर्ट को विकसित करना संभव नहीं है। यही वजह है कि नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट ही कोटा की भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा।

क्षेत्रीय विकास की दिशा में बड़ा कदम

इस हवाई अड्डे के बन जाने से कोटा-बूंदी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही छात्रों, उद्योगपतियों और पर्यटकों को सुविधाजनक हवाई सेवाएं मिलेंगी। यह परियोजना राजस्थान के बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाई देगी और कोटा को देश के प्रमुख शहरों से सीधी हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें… वृंदावन : प्रभु की हृदय डायरी और सच्ची भक्ति का रहस्य

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!