September 5, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भारत की तीन बड़ी जरूरतें पूरी करने आगे आएगा चीन

  • रेयर अर्थ मिनरल, उर्वरक और टनल बोरिंग मशीन पर समाधान निकालने का भरोसा वांग यी ने दिया

Khabari Chiraiya Desk : भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात कर भारत की कुछ अहम जरूरतों पर सहयोग का आश्वासन दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चीन रेयर अर्थ मिनरल, उर्वरक और टनल बोरिंग मशीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान खोजने में भारत की मदद करेगा। यह वादा दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।

तीन बड़ी जरूरतों पर आश्वासन

वांग यी ने स्पष्ट किया कि चीन भारत की खाद्यान्न उत्पादन और आधारभूत संरचना से जुड़ी आवश्यकताओं को लेकर गंभीर है। भारत की उर्वरक आपूर्ति, दुर्लभ मृदा खनिज और सुरंग खोदने वाली मशीनों की उपलब्धता जैसी प्रमुख चिंताओं का समाधान चीन करेगा।

वार्ता के अहम मुद्दे

मुलाकात के दौरान डॉ. एस. जयशंकर ने अपने बयान में कहा कि इस वार्ता में व्यापार, तीर्थयात्रा, सांस्कृतिक संबंध, नदी डेटा साझाकरण, सीमा व्यापार और द्विपक्षीय सहयोग जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने यह भी दोहराया कि जुलाई में चीन यात्रा के दौरान उठाए गए विषयों पर आगे बढ़ने का यह अवसर है।

भारत का रुख

विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने भाषण में कहा कि भारत और चीन जैसे पड़ोसी देशों के बीच स्थिर और भरोसेमंद संबंध केवल दोनों की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की आवश्यकता हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की व्यापारिक बाधाओं और प्रतिबंधों से बचा जाना चाहिए। उनका मानना है कि पारस्परिक सम्मान और संवेदनशीलता ही इन रिश्तों को आगे बढ़ाने का आधार बन सकता है।

यह भी पढ़ें… राजस्थान : कोटा-बूंदी में नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!