September 5, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : सात हजार किसान सलाहकारों का मानदेय अब दोगुना

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 26 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई

Khabari Chiraiya Desk: चुनावी माहौल के बीच बिहार सरकार ने किसानों और राशन डीलरों के लिए बड़े फैसले किए हैं। राज्य के करीब सात हजार किसान सलाहकारों का मानदेय अब दोगुना हो गया है। पहले जहां उन्हें 13 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते थे, वहीं अब यह राशि बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दी गई है। नया प्रावधान 1 अप्रैल 2025 से ही लागू होगा। इसके लिए सरकार ने अतिरिक्त 67.87 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। हालांकि मानदेय बढ़ने के साथ उनकी परामर्श अवधि भी एक घंटा बढ़ा दी गई है। अब किसान सलाहकारों को छह की जगह सात घंटे तक सेवा देनी होगी।

कैबिनेट की बैठक में लिया गया दूसरा अहम फैसला राशन डीलरों से जुड़ा रहा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन डीलरों को मिलने वाला कमीशन अब बढ़ा दिया गया है। पहले उन्हें प्रति क्विंटल कुल 211.40 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 258.40 रुपये कर दिया गया है। इसमें राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला हिस्सा 90 रुपये से बढ़ाकर 137 रुपये कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 26 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। किसान सलाहकारों और राशन डीलरों से जुड़े फैसले इनमें सबसे अहम माने जा रहे हैं। चुनावी साल में सरकार के इन निर्णयों को किसानों और ग्रामीण तबके को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें… आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के घर ईडी का छापा

यह भी पढ़ें… ग्रहों की चाल से 26 अगस्त बना रहा है खास दिन

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!