September 8, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बागी 4 ने पहले वीकेंड में मचाई धूम

बागी 4
  • टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। तीन दिन में कुल 31.25 करोड़ की कमाई

Khabari Chiraiya Desk:  सिनेमा हॉल में सीटियां बज रही हैं, पॉपकॉर्न उड़ रहे हैं और टाइगर श्रॉफ अपने वही 360 डिग्री वाले किक मार रहे हैं। बागी 4 रिलीज हुई और पहले ही दिन 12 करोड़ का धमाका कर दिया। पर बॉक्स ऑफिस भी बड़ा नखरीला है…शनिवार को फिल्म की कमाई अचानक गिरकर 9.25 करोड़ पर आ गई। लेकिन रविवार को टाइगर ने फिर से एक्शन मोड ऑन कर दिया और 10 करोड़ का कलेक्शन करवा डाला। कुल मिलाकर वीकेंड का स्कोर रहा 31.25 करोड़।

पहले वीकेंड की तस्वीर

अब भई, सच्चाई यही है कि 31.25 करोड़ सुनने में भले ही भारी लगे, लेकिन बॉलीवुड के टॉप 50 वीकेंड क्लब में एंट्री करने के लिए यह रकम चिल्लर जैसी है। सोचिए, उस लिस्ट में सबसे नीचे खड़ी सूर्यवंशी भी पहले तीन दिन में 77.08 करोड़ बटोर लाई थी। बागी 4 फिलहाल उस लाइन से बहुत दूर खड़ी है।

टाइगर ने खुद को ही हराया

लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी-टाइगर श्रॉफ ने टाइगर श्रॉफ को ही पछाड़ दिया! हीरोपंती, अ फ्लाइंग जट, मुन्ना माइकल और हीरोपंती 2 जैसी फिल्मों की वीकेंड कमाई को बागी 4 ने पीछे छोड़ दिया है। यानी खुद के ही रिकॉर्ड पर टाइगर ने लात जमा दी और नई लाइन खींच दी।

रेटिंग्स की धज्जियां

IMDb पर इस फिल्म की हालत देखकर हंसी भी आती है और ताज्जुब भी..सिर्फ 2.7 रेटिंग! लेकिन दर्शक कह रहे हैं, “भाड़ में जाए रेटिंग, हमें तो टाइगर का किक और संजय दत्त का रौब देखना है।” और वाकई, यही जादू है जो टिकट खिड़की पर भीड़ खींच लाता है।

बाकी कलाकारों की एंट्री

टाइगर और संजय के बीच हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा भी अपनी खूबसूरती का तड़का लगाती हैं। महेश ठाकुर जैसे सीनियर एक्टर्स कहानी में थोड़ा वजन डालते हैं। लेकिन दर्शक मानो कह रहे हों-“भाई, कहानी चाहे जो हो, हमें तो सिर्फ एक्शन और स्टाइल चाहिए।”

आगे क्या होगा?

अब असली सवाल यही है-क्या बागी 4 धीरे-धीरे रफ्तार पकड़कर टॉप 50 वीकेंड फिल्मों की लिस्ट में एंट्री करेगी, या फिर बस ‘टाइगर vs टाइगर’ का खेल बनकर रह जाएगी?

यह भी पढ़ें… तेजस्वी यादव के सवाल और भाजपा का पलटवार

यह भी पढ़ें… चांद की लालिमा ने मोहा दिल, 2025 का आखिरी चंद्रग्रहण बना यादगार नजारा

यह भी पढ़ें… नई दिल्ली : डॉलर की मजबूती से रुपया रिकॉर्ड स्तर पर कमजोर

यह भी पढ़ें… आज ग्रहों का संगम खोलेगा नई राहें, करियर में तरक्की और आर्थिक स्थिति में मजबूती के संकेत

यह भी पढ़ें…  निर्वाचन आयोग : हर राज्य में चलेगा एसआईआर अभियान!

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!