October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मणिपुर में पहुंचे पीएम मोदी, पेश किया विकास और शांति का नया खाका

करीब 7,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे पर जोर दिया। लोगों से शांति बनाए रखने और विकास को प्राथमिकता देने की अपील की

Khabari Chiraiya Desk नई दिल्ली : मणिपुर में जातीय हिंसा की भयावह घटनाओं के दो साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पहली बार राज्य पहुंचे और वहां विकास और शांति का नया खाका पेश किया। यह दौरा उनके पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के तीन दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें वे 71,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। मोदी ने इस यात्रा की शुरुआत मिजोरम के आइजोल से की, जहां उन्होंने बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन कर मिजोरम को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा।

शांति और विश्वास का नया सवेरा

प्रधानमंत्री ने मणिपुर की धरती को आशा और आकांक्षाओं की धरती बताया और कहा कि हिंसा की छाया के बावजूद अब राज्य में विश्वास और उम्मीद की नई सुबह हो रही है। उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि अब विकास और शांति की दिशा में लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है।

विकास के लिए कनेक्टिविटी पर जोर

मोदी ने कहा कि 2014 से मणिपुर में कनेक्टिविटी सुधारना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने बताया कि रेल और सड़क परियोजनाओं के बजट में कई गुना वृद्धि की गई है और गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने हाल के वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 3,700 करोड़ रुपये खर्च होने और 8,700 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स के निर्माण की बात कही।

7,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने मंच से लगभग 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि ये योजनाएं मणिपुर के लोगों, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों के आदिवासी समाज के जीवन में बड़ा बदलाव लाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य में रोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के अवसरों को बढ़ाना है।

शांति वार्ता और अपील

मोदी ने हाल में हुई शांति वार्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार संवाद और आपसी सम्मान के जरिए स्थायी समाधान चाहती है। उन्होंने सभी संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हमेशा मणिपुर के साथ खड़ी रहेगी।

मणिपुर की चमक को बढ़ाने का संकल्प

प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर का नाम ही ‘मणि’ से शुरू होता है और आने वाले समय में यह पूरा उत्तर-पूर्व रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि मणिपुर विकास की दौड़ में और तेज़ी से आगे बढ़े।

यह भी पढ़ें… आइजोल से दिल्ली तक दौड़ी राजधानी एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें… नहाय-खाय के साथ जिउतिया व्रत की शुरुआत

यह भी पढ़ें… रूस के कामचटका में फिर कांपी धरती, 7.4 तीव्रता का भूकंप

यह भी पढ़ें… मोदी बोले भारत-नेपाल रिश्ते अटूट, कार्की को मिला छह महीने का जनादेश

यह भी पढ़ें…बिहार की महिलाएं अब रोजगार से बदलेंगी गांव की तस्वीर

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!