यूपी : फतेहपुर के एक गांव में किसान ने चोर समझ बुलाई पुलिस, लेकिन प्रेमिका संग निकला बेटा
नलकूप की कोठरी से उठी खटर-पटर की आवाज सुनते ही खेत से दौड़े किसान, लगाई बाहर से कुंडी। गांव और पुलिस को लगा पकड़ा गया चोर, पर खुला प्रेम प्रसंग
Khabari Chiraiya Desk : खबर यूपी के फतेहपुर के एक गांव की है और दिलचस्प भी है। बताया जाता है कि गांव के नलकूप की कोठरी से उठी खटर-पटर की आवाज सुनाई दी, पस अवाज ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गांव के किसान ने चोर समझकर कोठरी को बाहर से बंद कर शोर मचाया। इसके बाद लाठी-डंडों से लैस ग्रामीण पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला गया। इसके बाद अंदर का जो नजारा दिखा वह किसी रहस्य से कम नहीं था। नलकूप की कोठरी में किसान का बेटा गांव की ही एक किशोरी के साथ मौजूद था। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और ग्रामीणों के बीच हंगामा मच गया।
बताया गया कि दोपहर के वक्त रक्षपालपुर निवासी राधेश्याम अपने खेत पर काम कर रहे थे। अचानक नलकूप की कोठरी से अजीब-सी आवाजें सुनाई दी। शक हुआ कि कोई चोरी कर रहा है। उन्होंने फौरन कुंडी चढ़ाई और “चोर-चोर” का शोर मचाते हुए ग्रामीणों को बुला लिया। भीड़ जुटने के बाद पुलिस भी पहुंची। सबकी नजरें दरवाजे पर थीं। जैसे ही कुंडी खुली, गांव का माहौल सन्नाटे से भर गया।
कोठरी में किशोरी को देखकर उसका परिवार आग-बबूला हो गया। उन्होंने किसान और उसके बेटे पर लड़की को बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। इस शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बंधक बनाने और छेड़खानी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
यह पूरा मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं तो कुछ इसे गंभीर अपराध मान रहे हैं। पुलिस की जांच जारी है, लेकिन फिलहाल गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और लोग इस घटना के रहस्य पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें… आज सितारों का संगम बदल देगा आपका दिन
यह भी पढ़ें… नीतीश-अमित शाह की मुलाकात से गरमाया सियासी माहौल
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
