यूपी : देवरिया में एक वायरल वीडियो में उड़ रही विकास की धज्जी, खुल रही सिस्टम की कलई
देवरिया : सोनूघाट-बरहज मुख्य सड़क पर पलटा ई-रिक्शा, गनीमत रहा कि उस समय कोई बड़ा वाहन नहीं गुजरा वरना बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी…लोगों का फूट रहा गुस्सा
Khabari Chiraiya Desk : यूपी के देवरिया जनपद के विकास की धज्जी एक वायरल वीडियो पर उड़ाई जा रही है। इससे सरकार के विकास के दावे की हकीकत तो सामने आ ही रही है, जिला प्रशासन यानी सरकारी सिस्टम की भी कलई खुल रही है। वीडियो के जरिए जो घटना सामने आई है, उसमें एक ई-रिक्शा सड़क पर बने गड्डे में पलट गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। गनीमत रहा कि उस समय कोई बड़ा वाहन नहीं गुजरा, वरना बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। वैसे, कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।
बताया गया कि यह घटना जनपद के सोनूघाट-बरहज मुख्य मार्ग की है। इस मुख्य सड़क पर भलुअनी नगर के मेन रोड स्थित गांधी चौक पर सड़क पर ही एक बड़ा सा गड्डा है, जहां आय दिन ऐसी घटनाएं घटित हो रही है। बावजूद इन घटनाओं का संज्ञान न तो सरकार या जिला प्रशासन ले रहा है और न ही स्थानीय प्रशासन, जबकि भलुअनी मुख्य मार्ग पर ही ब्लॉक मुख्यालय का दफ्तर भी है। सरकार और सरकारी सिस्टम के प्रति लोगों का रिएक्शन खराब है।
लोगों का कहना है कि सोनूघाट-बरहज मुख्य मार्ग की हालत वर्षों से खराब है। इस सड़क से सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि जनपद के हुक्मरान, सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद सभी गुजरते हैं, लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है। सड़क के गड्डों में गिर-पड़कर लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है। लोगों को कहना है कि सड़क पद बने इन जानलेवा गड्ढों की वजह से अक्सर इस सड़क पर वाहन पलट जाते हैं, जिससे लोग घायल भी होते हैं और वाहन मालिकों को नुकसान भी उठाना पड़ता है।
लोगों का कहना है कि सरकार विकास के तो बड़े-बड़े दावे करती है पर वह दावे झूठ की टोकरी से कम नहीं है, सोनूघाट-बरहज मुख्य मार्ग इस बात की गवाही दे रहा है। लोगों का कहना है कि यदि सरकार सड़क नहीं बनावा सकती तो गड्डों को ही भरवा देती। इससे दुर्घटनाएं नहीं होती और लोगों का जीवन सुरक्षित रहता।लोगों का कहना है कि इस सड़क के गड्ढों को भरने की मांग लोगों द्वारा काफी दिनों से की जा रही है, पर जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है।
यूथ ब्रिगेड के संस्थापक एवं पूर्व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य सहित सत्येन्द्र यादव सत्या एवं राहुल कन्नौजिया अन्य लोगों ने इस घटना की वीडियो को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है। वीडियो के वायरल होते ही सरकार और सरकारी सिस्टम के प्रति लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
आइए लोगों की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं…
एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि “सरकार की नाकामी का कारण है यह घटना, गड्ढों को भरने के नाम पर हर वर्ष बजट पास हो रहा है”, एक यूजर का कहना है “सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, पता ही नहीं चलता”,
एक यूजर ने लिखा कि “सोनूघाट से बरहज की सड़क प्रदेश की सबसे चर्चित सड़क है”, दूसरें यूजर ने लिखा कि “सरकार के विकास की सफलता है यह”। इसी तरह अन्यूय यूजर का कहना है “जनता को खुद इन गड्ढों को भरना चाहिए और चुनाव में जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करना चाहिए”, एक यूजर ने लिखा कि “इस सड़क के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा”।
ऐसी तमाम तरह की प्रतिक्रिया वायरल वीडियो पर देखी और पड़ी जा रही। यूथ ब्रिगेड के संस्थापक एवं पूर्व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने अपनी एक वीडियो के माध्यम से सरकार, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस सड़क की दुर्दशा को ठीक कराने की अपील भी की। अब देखना है कि क्या सरकार, जिला प्रशासन या सरकारी सिस्टम और जनप्रतिनिधियों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपने अधिकार पर गर्व है या फिर शर्मशार हैं, ये तो वक्त ही बताएगा।
यूथ ब्रिगेड के संस्थापक एवं पूर्व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य की अपील…
यह भी पढ़ें… यूपी : फतेहपुर के एक गांव में किसान ने चोर समझ बुलाई पुलिस, लेकिन प्रेमिका संग निकला बेटा
यह भी पढ़ें… आज सितारों का संगम बदल देगा आपका दिन
यह भी पढ़ें… नीतीश-अमित शाह की मुलाकात से गरमाया सियासी माहौल
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
