December 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

राजनाथ सिंह
  • नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1965 के युद्ध नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों व पूर्व सैनिकों से बातचीत की

Khabari Chiraiya Desk: भारतीय सेना द्वारा आयोजित 1965 के भारत-पाक युद्ध की हीरक जयंती समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीर सैनिकों और शहीद नायकों के परिवारों से संवाद किया। यह आयोजन साउथ ब्लॉक में हुआ, जहां सेना प्रमुख, पश्चिमी कमान के अधिकारी, वीरता पुरस्कार विजेता और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल हुए।

रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान ने घुसपैठ और गुरिल्ला रणनीति से भारत को डराने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए किसी भी कीमत पर समझौता न करने का संकल्प निभाया। उन्होंने असल उत्तर, चाविंडा और फिलोरा जैसी लड़ाइयों में भारतीय सेना की वीरता को याद करते हुए कहा कि यह विजय केवल युद्धभूमि पर नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की एकजुटता का परिणाम थी।

राजनाथ सिंह ने विशेष रूप से परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का उल्लेख किया और कहा, “हमारे बहादुर अब्दुल हमीद ने सिखाया कि वीरता हथियार के आकार पर नहीं, बल्कि हृदय के आकार पर निर्भर करती है।” उन्होंने युद्ध के दौरान लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व को भी याद किया, जिसने पूरे देश को मनोबल से भर दिया था।

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की शक्ति और संकल्प का प्रतीक है। “पहलगाम में हुआ कायराना हमला हमें हिला तो गया, लेकिन हमने आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। जीत अब हमारी आदत बन गई है और हमें इसे बनाए रखना है।”

रक्षा मंत्री ने सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सैनिकों के सम्मान और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। रक्षा आधुनिकीकरण और बेहतर प्रशिक्षण के जरिए सेनाओं को हर चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाया जाएगा। इस अवसर पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया, जिसमें 1965 के युद्ध की ऐतिहासिक झलकियों और सैनिकों के साहस को जीवंत किया गया। समारोह ने एक बार फिर राष्ट्र को बलिदान, साहस और कर्तव्य के मूल्यों को याद दिलाया।

यह भी पढ़ें… 20 सितंबर का राशिफल : करियर, स्वास्थ्य और रिश्तों में खुशियां लाएगा

यह भी पढ़ें… बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार बैलेट पर दिखेंगी रंगीन तस्वीरें

यह भी पढ़ें… पाक-सऊदी रक्षा गठजोड़ से बढ़ी भारत की रणनीतिक चिंता

यह भी पढ़ें… अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की मौत ने उठाए नस्लभेद के सवाल

यह भी पढ़ें…यूपी : देवरिया में एक वायरल वीडियो में उड़ रही विकास की धज्जी, खुल रही सिस्टम की कलई

यह भी पढ़ें… यूपी : फतेहपुर के एक गांव में किसान ने चोर समझ बुलाई पुलिस, लेकिन प्रेमिका संग निकला बेटा

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!