H-1B वीजा पर ट्रंप का वार, भारतीयों का अमेरिकी सपना महंगा
- फीस बढ़ाकर 100,000 डॉलर कर दी गई है, जिससे आईटी सेक्टर पर करोड़ों का बोझ बढ़ेगा
Khabari Chiraiya Desk : अमेरिका में काम करने की चाह रखने वालों के लिए ट्रंप सरकार ने H-1B वीजा की नई नीति लागू कर दी है। अब इस वीजा को हासिल करने के लिए लोगों को लगभग 90 लाख रुपये तक की फीस देनी होगी। ट्रंप का कहना है कि यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि केवल उच्च-योग्यताधारी और बेहतरीन कौशल वाले लोग ही अमेरिका आ सकें। उनका तर्क है कि इससे अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां सुरक्षित रहेंगी।
कॉरपोरेट सेक्टर पर भी असर
अमेरिका के कॉमर्स सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने स्पष्ट किया कि इस नीति का उद्देश्य विदेशी कर्मचारियों पर अत्यधिक निर्भरता कम करना है। कंपनियों को अब अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के लिए भी भारी शुल्क देना होगा। अमेरिकी सरकार चाहती है कि अमेरिकी कंपनियां प्रशिक्षण का लाभ अपने नागरिकों और अमेरिकी विश्वविद्यालयों के स्नातकों को दें।
पहले कितनी थी फीस
अब तक H-1B वीजा की रजिस्ट्रेशन फीस 215 डॉलर और फॉर्म 129 के लिए 780 डॉलर ली जाती थी। हाल ही में अमेरिकी सांसद जिम बैंक्स ने एक बिल पेश किया था जिसमें H-1B फीस को 60 हजार से 1.5 लाख डॉलर तक करने की सिफारिश की गई थी।
भारतीयों पर गहरा असर
H-1B वीजा सबसे ज्यादा भारतीयों द्वारा लिया जाता है। 2020 से 2023 के बीच 71 प्रतिशत वीजा भारतीयों को ही मिले। जून 2025 तक अमेजन ने 12,000, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा ने करीब 5,000 H-1B वीजा हासिल किए। नई फीस के बाद भारतीयों के लिए अमेरिका में नौकरी पाना और मुश्किल हो सकता है।
H-1B वीजा की खासियत
यह वीजा छह साल के लिए मान्य होता है और इसके धारक अपने परिवार को भी अमेरिका ले जा सकते हैं। H-1B धारक भविष्य में अमेरिकी नागरिकता के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन फीस में भारी बढ़ोतरी के बाद अब इस सपने को साकार करना पहले से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाएगा।
यह भी पढ़ें… Politics : चुनावी रण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ऐलान, कहा-भाई से ऊपर पार्टी
यह भी पढ़ें… यूरोप के हवाई अड्डों पर साइबर हमला, सैकड़ों उड़ानों में देरी और कई कैंसल
यह भी पढ़ें… आज किस पर होगी किस्मत मेहरबान
यह भी पढ़ें…यूपी : देवरिया में एक वायरल वीडियो में उड़ रही विकास की धज्जी, खुल रही सिस्टम की कलई
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
