जीएसटी काउंसिल के ताजा फैसले से घर-गृहस्थी को राहत, मगर चुनिंदा चीजें महंगी
- 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू होंगी, घरेलू सामान और रोजमर्रा की वस्तुओं पर कम टैक्स लगने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी
Khabari Chiraiya Desk : जीएसटी काउंसिल का ताजा फैसला आम जनता के बजट को राहत देने वाला है। काउंसिल ने जीएसटी के पुराने ढांचे को बदलते हुए केवल दो मुख्य दरें 5% और 18% रखी हैं, जबकि स्वास्थ्य और पर्यावरण पर असर डालने वाले या विलासिता समझे जाने वाले उत्पादों को 40% स्लैब में डाला है। सरकार का कहना है कि इस सुधार का फायदा उपभोक्ताओं को सीधे मिलना चाहिए, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या बाजार में व्यापारी वाकई कीमतें घटाएँगे या इस बचत को मुनाफे में जोड़ लेंगे।
यह भी पढ़ें… महादलित विकास मिशन के तहत काम कर रहे विकास मित्रों के लिए नवरात्र से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान
क्या होगा सस्ता
नई दरों से रोजमर्रा की खपत की चीजें सस्ती होंगी। खाने-पीने के सामान, पैक्ड फूड, कपड़े, किताबें, रसोई गैस, निर्माण सामग्री और छोटे घरेलू उपकरणों पर टैक्स घटने से कीमतें कम होंगी। छोटे-मोटे वाहन और दोपहिया वाहन भी सस्ते होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें… H-1B वीजा पर ट्रंप का वार, भारतीयों का अमेरिकी सपना महंगा
क्या होगा महंगा
सरकार ने स्वास्थ्य और सामाजिक हित को देखते हुए पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट, कार्बोनेटेड व कैफीनयुक्त पेय, कोयला, ब्रिकेट्स, 350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलें, महंगी कारें, एसयूवी, निजी जेट, हेलीकॉप्टर और रिवॉल्वर-पिस्तौल जैसी वस्तुओं को 40% स्लैब में डाल दिया है। इनकी कीमतें कल से बढ़ जाएंगी।
यह भी पढ़ें… यूरोप के हवाई अड्डों पर साइबर हमला, सैकड़ों उड़ानों में देरी और कई कैंसल
सरकार की चेतावनी और उपभोक्ता का हक
सरकार ने साफ कहा है कि टैक्स घटने का फायदा ग्राहकों को मिलना चाहिए। इसके लिए एंटी-प्रॉफिटियरिंग कानून के तहत सख्त निगरानी की जाएगी। ग्राहक बिल पर टैक्स दर देखकर शिकायत कर सकते हैं। व्यापारी यदि कीमतें घटाने से बचते हैं तो उन पर कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें… 21-22 सितंबर की रात लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा
यह भी पढ़ें… Politics : चुनावी रण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ऐलान, कहा-भाई से ऊपर पार्टी
यह भी पढ़ें… आज किस पर होगी किस्मत मेहरबान
यह भी पढ़ें…यूपी : देवरिया में एक वायरल वीडियो में उड़ रही विकास की धज्जी, खुल रही सिस्टम की कलई
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
