October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

वसंत कुंज आश्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ का खुलासा, प्रबंधक फरार

छात्राओं के बयान पर प्रबंधक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज, संस्थान ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी

Khabari Chiraiya Desk : दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में स्थित एक निजी प्रबंधन संस्थान में गंभीर मामला सामने आया है। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने संस्थान के प्रबंधक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का मामला दर्ज किया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब संस्थान में पढ़ने वाली 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने प्रबंधक पर प्रताड़ना और आपत्तिजनक भाषा के आरोप लगाए।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया है। इसी दौरान आश्रम से एक संदिग्ध यूएन नंबर की कार भी बरामद की गई है, जिसकी जांच चल रही है। संस्थान प्रबंधन का कहना है कि चैतन्यानंद, जिन्हें पहले स्वामी पार्थसारथी के नाम से जाना जाता था, अनुचित गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे और इस कारण पीठ ने उनसे सभी संबंध तोड़ दिए हैं।

पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह अब तक फरार है। इस घटनाक्रम से संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं और अभिभावकों में आक्रोश और भय का माहौल है। शृंगेरी पीठ से जुड़ा यह संस्थान एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है, जिससे मामला और भी गंभीर माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें… पटना के सदाक़त आश्रम में CWC की बैठक से कांग्रेस ने भरी हुंकार

यह भी पढ़ें… एनडीए का चुनावी बिगुल, ‘भूलिएगा नहीं, हम सब लोगों के लिए काम किए हैं’

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!