यूपी : देवरिया के रक्तदानियों की सेवा का प्रताप हरियाणा में दिखा

हरियाणा के करनाल में आयोजित देश के समाजसेवियों के समागम में देवरिया के रक्तदानी संतोष मद्धेशिया वैश्य और उनकी पत्नी इसरावती को रक्तदान मुहिम में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए “वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड” का मिला सम्मान
Khabari Chiraiya Desk : यूपी के जनपद देवरिया के रक्तदानियों की सेवा का प्रताप हरियाणा में भी दिखा। करनाल में आयोजित देश के समाजसेवियों के समागम में देवरिया के रक्तदानी संतोष मद्धेशिया वैश्य और उनकी पत्नी इसरावती को रक्तदान मुहिम में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए “वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड” के सम्मान के सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा, राष्ट्रीय चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू, जापान, रसिया, मॉरिशस और इंग्लैंड से पहुंचे अतिथियों की मौजूदगी में भेंट किया। यह अवॉर्ड मिलने के बाद संतोष मद्धेशिया वैश्य ने कहा कि इस सम्मान का श्रेय पूरी टीम को जाता है, जो सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरणा देती है।
संतोष मद्धेशिया वैश्य के बारे बताया जाता है कि यह देवरिया जनपद में निफा के जिलाध्यक्ष हैं और स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के संस्थापक हैं, जो लोगों का जीवन बचाने के उद्देश्य से संस्था की संरचना की। यह खुद भी ब्लड डोनेट करते हैं, जो यह अब तक 23 बार “खून दान” कर चुके हैं। संस्था की ओर से समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी होते रहता है। बताया जाता है कि संस्था से जुड़े सैकड़ों की तादात में युवा लोगों का जीवन बचाने के लिए तत्पर रहते हैं और “खून दान” करते हैं। संतोष मद्धेशिया वैश्य की पत्नी इसरावती के बारे बताया गया कि वह भी अब तक 10 बार रक्तदान कर चुकी हैं।

बताया गया कि निफा ने रजत जयंती स्थापना समारोह के तहत हाल ही में देश में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस क्रम में एक दिनी कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हुआ और दो दिनी कार्यक्रम हरियाणा राज्य के करनाल जनपद के गोल्डन मोमेंट में आयोजित किया गया, जहां पूरे देश के समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान करनाल में राष्ट्रीय एकता रैली निकाली भी गई।
बताया गया कि इस सम्मान समागम में स्टेट स्पांसर रामप्रवेश मद्धेशिया को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही देवरिया जनपद के जिला अवार्डी साहू विशाल गुप्ता और सुंदरी धनगर को समाजसेवा व रक्तदान सेवा के लिए “यंग कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड” स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन निफा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे रेणुकूट, सचिव राजीव गोयल और कॉर्डिनेटर आलोक अग्रवाल बलरामपुर की देखरेख में संपन्न हुआ।
बताया गया कि इस समारोह में देवरिया जनपद के अवधेश गुप्ता, रजनीश पटेल, शुभम मद्धेशिया, विकास मद्धेशिया, दीपक खरवार, शिवांबुज पटेल, अभिमन्यु तिवारी सहित देश और विदेशों से करीब तीन हजार समाजसेवी सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़ें… वसंत कुंज आश्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ का खुलासा, प्रबंधक फरार
यह भी पढ़ें… पटना के सदाक़त आश्रम में CWC की बैठक से कांग्रेस ने भरी हुंकार
यह भी पढ़ें… एनडीए का चुनावी बिगुल, ‘भूलिएगा नहीं, हम सब लोगों के लिए काम किए हैं’
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
