October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

एलपीजी उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, बदल सकेंगे गैस कंपनी

  • रसोई गैस उपभोक्ताओं को अब डीलर बदलने तक ही सीमित नहीं रहना होगा, बल्कि वे अपनी पसंद की गैस कंपनी चुन सकेंगे

Khabari Chiraiya Desk : देशभर के रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें मौजूदा कनेक्शन को बरकरार रखते हुए अपनी पसंद की गैस कंपनी चुनने का अधिकार मिल सकता है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने एलपीजी इंटरऑपरेबिलिटी पर मसौदा जारी करते हुए उपभोक्ताओं, डीलरों और हितधारकों से सुझाव और टिप्पणियां मांगी हैं।

पीएनजीआरबी का कहना है कि कई बार स्थानीय वितरकों के सामने परिचालन संबंधी बाधाएं आने से उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर नहीं मिल पाता। ऐसे में उपभोक्ताओं को केवल एक ही डीलर पर निर्भर रहना पड़ता है और उनके पास विकल्प नहीं बचते। बोर्ड का मानना है कि जब सभी कंपनियों के सिलेंडरों की कीमत लगभग समान है तो उपभोक्ताओं को कंपनी बदलने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।

यह सुविधा पहले भी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 2013 में शुरू की गई थी, लेकिन उस समय केवल डीलर बदलने की छूट थी, कंपनी नहीं। अब प्रस्ताव है कि कंपनियों के बीच भी पोर्टेबिलिटी की अनुमति दी जाए। इससे उपभोक्ता अपनी सुविधा और सेवा की गुणवत्ता के हिसाब से आपूर्तिकर्ता चुन सकेंगे।

पीएनजीआरबी का कहना है कि वह उपभोक्ताओं को समय पर रिफिल उपलब्ध कराने और आपूर्ति तंत्र को मजबूत करने के लिए ठोस नियम बनाएगा। सुझाव मिलने के बाद अंतिम दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे और देशभर में इसे लागू करने की तारीख तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें… बिहार को मिला सात नई ट्रेनों का तोहफ़ा

यह भी पढ़ें… बनकटा : तुलसी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की 6ठवीं की छात्रा आंचल कुशवाहा बनीं एक दिन की प्रधानाचार्य

यह भी पढ़ें… 1st अक्टूबर से बदलेंगे कई नियम, जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा असर

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!