UP : कोविड : एमप्लस आरजी कंपनी ने डोनेट किया 5 ऑक्सीजन कन्सनटेटर
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
KC NEWS। देवरिया
कोविड मरीजों के इलाज के लिए एमप्लस आरजी सोलर प्राइवेट लिमिटेड ने 10 लीटर क्षमता वाले 5 ऑक्सीजन कन्सनटेटर जिला प्रशासन को डोनेट किया है। मंगलवार को कंपनी के इंजीनियर अभिषेक यादव और सचिन गौर ने डीएम आशुतोष निरंजन के कैंप कार्यालय पहुुंचकर कंपनी की ओर से डीएम को भेंट किया।
मौके पर डीएम ने कंपनी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह ऑक्सीन कन्सनटेटर कोविड मरीजों के लिए बेहद ही उपयोगी है। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। मरीजों के इलाज में यह काफी उपयोगी व सुविधाजनक होगा।
उल्लेखनीय है कि एमप्लस आर जी सोलर पावर लिमिटेड ने जनपद देवरिया के औराचौरी के निकट बोडिया अनंत में सोलर प्लान्ट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। कम्पनी के इंजीनियर अभिषेक यादव ने बताया कि इस सोलर प्लान्ट से कतरारी पॉवर सबस्टेशन को सोलर आपूर्ति की जाएगी, जहां से उसके द्वारा आवश्यकतानुरूप आपूर्ति की जाएगी। इस दौरान सीएमओ डाॅ. आलोक पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…