बनकटा रेलवे स्टेशन बाजार में मां दुर्गा का दर्शन करने उमड़े भक्त

- प्रत्येक वर्ष की भांति अष्टमी नवमी शुभ संयोग में पंडाल में स्थापित मां जगदंबा के दर्शन-पूजन को जुटे भक्त, सपत्नीक मुख्य यजमान रहे कृष्ण मुरारी शर्मा ने की पूजा
Khabari Chiraiya Desk : यूपी के जनपद देवरिया के बनकटा तहसील क्षेत्र के बनकटा रेलवे स्टेशन बाजार में मां दुर्गा सहित पूजा पंडाल में स्थापित किए गए अन्य सभी मूर्तियों का विद्वान आचार्य के द्वारा यजमान के जरिए विधिवत पूजन अर्चन कर आँखें खुलवाया गया, वहीं इस दौरान ग्राम प्रधान विद्या सागर गौड़ एवं ग्रामवासी संभ्रांत जन उपस्थित रहे। बनकटा रेलवे स्टेशन बाजार में नवरात्र/दशहरा पूजन के अवसर पर जगह जगह रेलवे स्टेशन के ठीक सामने एवं चौरसिया पान भंडार के बगल में, ग्रामीण बैंक के बगल में दुर्गा मंदिर के समीप प्रजापति कटरा के समीप एवं बजार से उत्तर तिवारी हार्डवेयर स्टोर्स संजय तिवारी के मकान के समीप में मां जगदंबा की प्रतिमा स्थापित की गई है।
प्रजापति कटरा के समीप स्थित अखाड़ा नम्बर 4 में सपत्नीक मुख्य यजमान के रूप में कृष्ण मुरारी शर्मा एवं ग्राम प्रधान विद्या सागर गौड़ सहित पूर्व ग्राम प्रधान राजकिशोर शर्मा एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में विद्वान आचार्य पंडित बृजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा विधिवत पूजन के उपरान्त मां दुर्गा सहित विभिन्न मूर्तियों की आँखें खोली गई हैं।
इस दौरान पूजा में उपस्थित अन्य भक्तों /पूजा कमेटी के गणमान्य लोगों में ग्रामप्रधान सहित कृष्णा कुमार कुशवाहा, राहुल, विवेक गोल्टु,मल्लू वर्मा, प्रेम सागर, पंकज, मनंजय, सुनील, गोविंद, अखिलेश कुशवाहा, देवेश, अर्जुन वर्मा, सुनील रावत, धनंजय कुशवाहा, शत्रुध्न वर्मा, दिनेश्वर शर्मा, अजय मद्धेशिया, देवांश इण्टर प्राइज संचालक, एवं धनंजय चौरसिया, पत्रकार बृजेश मिश्र अमित मद्धेशिया आदि सहित अनेक महिला पुरुष एवं स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें… महंगाई से राहत की सौगात, केंद्र ने बढ़ाया डीए और डीआर
यह भी पढ़ें… अमेरिका में शटडाउन का साया गहराया
यह भी पढ़ें… वोटर लिस्ट से नाम कट गया है तो घबराएं नहीं
यह भी पढ़ें… जब महिलाएं स्टीयरिंग थामेंगी तो बदलेगा समाज का चेहरा
यह भी पढ़ें… नवमी पर मां सिद्धिदात्री की साधना से मिलती है सभी सिद्धियां
यह भी पढ़ें… फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 31 की मौत और तबाही का मंजर
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..
