October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

नवरात्रि के पर्व पर लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बनाई मां दुर्गा की दिव्य कलाकृति

  • लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र 5 हजार से अधिक बारीक और सुक्ष्म कलाकृति बना चुके हैं

बृजेश मिश्रा, भाटपार रानी ( देवरिया/मोतिहारी)

अंतर्राष्ट्रीय लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर बिहार में “हैप्पी दुर्गा पूजा” लिखकर विशेष संदेश के साथ शेर की सवारी करते हुए मां दुर्गा की बेहद सूक्ष्म एवं बारीक तस्वीर बनाई। इस दिव्य तस्वीर को बनाने में मधुरेंद्र ने कुल पांच घंटे का समय लगाया है। उन्होंने इस कलाकृति को 3 सेमी वाले पीपल के एक हरे पत्ता का प्रयोग किया है। जिसमें भारत के सभी लोगों से स्वदेशी समानों की खरीदारी करने का संदेश दिया गया हैं।

“मधुरेंद्र कुमार को मिला पुरस्कार” मधुरेंद्र ने कहा कि हम अपनी पत्ता कला के जरिए विश्व शांति के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना कर रहे हैं। भारत गौरव सम्मान से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने दुनिया भर में एक दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैंपियनशिप और समारोहों में हिस्सा लिया है एवं देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। वह हमेशा सैंड आर्ट से एचआईवी/एड्स, कोविड-19, ग्लोबल वार्मिंग, आतंकवाद, प्लास्टिक प्रदूषण और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों सहित जरूरी सामाजिक मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाने की पूरी कोशिश करते हैं।

बिहार के मशहूर लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने इससे पहले भी लगभग 5 हजार से अधिक के तादाद में अत्यंत ही बारीक और सुक्ष्म कलाकृति बनाए हैं। इससे पहले हालही में 17 सितंबर को मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के धरती से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके अलावा नेपाल में अंतरिम प्रथम महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की तस्वीर पत्ता पर बनाकर बधाई देते शांति का संदेश दिया था।

यह भी पढ़ें… महंगाई से राहत की सौगात, केंद्र ने बढ़ाया डीए और डीआर

यह भी पढ़ें… अमेरिका में शटडाउन का साया गहराया

यह भी पढ़ें… वोटर लिस्ट से नाम कट गया है तो घबराएं नहीं

यह भी पढ़ें… जब महिलाएं स्टीयरिंग थामेंगी तो बदलेगा समाज का चेहरा

यह भी पढ़ें… नवमी पर मां सिद्धिदात्री की साधना से मिलती है सभी सिद्धियां

यह भी पढ़ें… फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 31 की मौत और तबाही का मंजर

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!