देवरिया : भारी बारिश और आंधी-तूफान से तबाही, रेल ट्रैक पर पेड़ व तार गिरने से गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर 8 घंटे नहीं चलीं ट्रेनें

- 8 घंटे से अधिक बनकटा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही बरौनी ग्वालियर मेल, बनकटा भैसही गांव में स्थापित श्री हनुमान मंदिर की प्राचीन दीवार गिरी
Khabari Chiraiya Desk : यूपी के जनपद देवरिया आंधी-तूफान से भारी तबाही के साथ-साथ घंटों रेल यातायात के बाधित होने की खबर है। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम करीब 5:30 पर देर सायं से पूरी रात चली भारी बारिश और आंधी-तूफान ने भारी छती पहुंचाई है। रेल ट्रैक पर पेड़ और बिजली का तार गिरने से जहां गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर रेल यातायात घंटों बाधित रहा, वहीं सड़कों पर पेड़ गिरने से वनसाइड ट्रैफिक के आवागमन से सड़कों पर चलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देविरया-गोरखपुर मार्ग पर पेड़ गिरने से सड़क परिवहन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह गिजली का तार टूट कर गिरने से सप्लाई बाधित रही।
हमारे भाटपार रानी संवाददाता के अनुसार तहसील क्षेत्र के बनकटा भैसही गांव में किंवदंतियों के मुताबिक तत्कालीन राजा मझौली राज के द्वारा सन 16सौ ई. में स्थापित श्री हनुमान मंदिर की प्राचीन दीवार गिर गई। बनकटा रेलवे स्टेशन के आसपास रेल ट्रैक पर बिजली का तार और पेड़ गिरने से रेल यातायात प्रभावित घंटों प्रभावित रहा।
बनकटा स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन अधीक्षक रजनीकांत गिरी ने बताया कि शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश और तूफान के चलते जगह-जगह रेल पटरी पर विद्युत पोल का तार और पेड़ गिरने से करीब 7 से 8 घंटे से अधिक समय तक करीब आधे दर्जन से भी अधिक की संख्या में गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित रहीं। बरौनी ग्वालियर मेल करीब 8 घंटे से अधिक बनकटा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
उधर, बनकटिया दुबे पॉवर सब स्टेशन का मेन सप्लाई का तार गिरने से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। मेन लाइन का पोल तार एचटी का गिरने से सप्लाई बाधित है। शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे आंधी के साथ कड़क बिजली चमक के साथ तेज बारिश का रूप ले लिया, जिससे कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और खंभे गिर गए।
रेल कर्मियों ने सुबह मौके पर पहुंचकर ट्रैक साफ करने का काम शुरू किया। करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेल ट्रैक पर यातायात बहाल हो गया, लेकिन बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे पूरे क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा।
यह भी पढ़ें… चेतावनी : अपने ब्राउज़र को अभी अपडेट करें, हैकर्स की नजर आपके डेटा पर
यह भी पढ़ें… मुंबई : चक्रवात “शक्ति” से कांपेगा महाराष्ट्र, खतरे की घंटी बजाई गई
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
