जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लापरवाही की आग ने ले ली ICU के आठ मरीजों की जान

राजस्थान : जयपुर का सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल मौत के धुएं में डूब गया
Khabari Chiraiya Desk : जयपुर का सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल मौत के धुएं में डूब गया। शनिवार की रात करीब 11:20 बजे ICU में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी और कुछ ही मिनटों में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि मरीजों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। धुआं और गैस ने ICU को जाल की तरह घेर लिया। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया गया, लेकिन परिजनों का कहना है-उपकरण काम नहीं कर रहे थे और स्टाफ मौके से भाग गया।
नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी मां ICU में भर्ती थीं। वह नीचे खाना खा रहे थे जब आग लगी और उन्हें तब पता चला जब सब खत्म हो चुका था। पूरन सिंह ने कहा कि सिलेंडर के पास से चिंगारी उठी और ICU में फैले धुएं ने सभी को बेबस कर दिया। कई परिजनों ने बताया कि उन्होंने पहले ही स्टाफ को आगाह किया था कि धुआं फैल रहा है, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।
अस्पताल प्रशासन ने सफाई दी कि जहरीली गैस और धुआं इतनी तेजी से फैला कि बचाव कार्य में मुश्किलें आईं। लेकिन सवाल यह है कि राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ऐसी नौबत आई ही क्यों? क्या सुरक्षा ऑडिट नियमित रूप से नहीं होता? क्या फायर सिस्टम सिर्फ औपचारिकता रह गया है?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रात में ही अस्पताल पहुंचे और समीक्षा की, पर अब ज़रूरत उस जवाबदेही की है जो हर हादसे के बाद खो जाती है। हर बार प्रशासन वही कहता है-“हमने पूरी कोशिश की।” पर जब कोशिशें लाशों में बदल जाएं तो शब्द नहीं, जिम्मेदारी चाहिए।
जयपुर का यह हादसा आग से नहीं, लापरवाही से हुआ है। जो संस्थान जीवन बचाने के लिए बने हैं, वहीं जब मौत की वजह बन जाएं, तो यह केवल त्रासदी नहीं, व्यवस्था का अपराध है। अब वक्त है कि अस्पतालों में इलाज से पहले सुरक्षा की जांच जरूरी बनाई जाए। वरना हर आग बुझने के बाद फिर कोई परिवार रोता रहेगा।
यह भी पढ़ें… पूर्व मंत्री के आवास पर ग्रेनेड हमले के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव : अब किसी बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे
यह भी पढ़ें… कार्तिक मास में जागेंगे विष्णु, दीपदान और तुलसी पूजा से खुलेगा सौभाग्य का द्वार
यह भी पढ़ें… शंकराचार्य ने शिवहर से किया ‘गौ माता आंदोलन’ का शंखनाद, बोले-अब हर सीट से उठेगा गौ भक्त
यह भी पढ़ें… जानिए आज क्या कहते हैं आपके सितारे
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
