October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार चुनाव 2025 की तारीख तय, दो चरणों में होगा मतदान

पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी, चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार करीब 7.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनमें 14 लाख से अधिक युवा पहली बार वोट डालेंगे

Khabari Chiraiya Desk : बिहार की सियासी सरगर्मी अब चरम पर पहुंच गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार की शाम आखिरकार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार बिहार में मतदान दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण में मतदाता 11 नवंबर को अपने प्रतिनिधि चुनेंगे। परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ किया कि मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए सभी जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसी भी बूथ पर गड़बड़ी या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और फेक न्यूज पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस बार करीब 7 करोड़ 43 लाख मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें लगभग 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिलाएं और 1,725 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं 7.2 लाख दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 4 लाख 4 हजार वरिष्ठ नागरिक भी अपने मत का प्रयोग करेंगे। दिलचस्प यह है कि इस बार 100 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 14 हजार मतदाता भी सूची में दर्ज हैं।

चुनाव आयोग ने बताया कि लगभग 14 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे। पूरे राज्य में 90 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 1,044 केंद्र पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होंगे। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी ताकि हर गतिविधि पर实时 नजर रखी जा सके।

बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव उससे पहले कराना संवैधानिक रूप से आवश्यक है। पिछला विधानसभा चुनाव वर्ष 2020 में तीन चरणों में हुआ था, लेकिन इस बार आयोग ने केवल दो चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है।

राजनीतिक दलों की मांग पर मतदान की तारीखें छठ महापर्व के बाद रखी गई हैं ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। इस तरह नवंबर का महीना बिहार के लिए न सिर्फ त्योहारों बल्कि लोकतंत्र के उत्सव का भी गवाह बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ें… पूर्व मंत्री के आवास पर ग्रेनेड हमले के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव : अब किसी बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे

यह भी पढ़ें…  कार्तिक मास में जागेंगे विष्णु, दीपदान और तुलसी पूजा से खुलेगा सौभाग्य का द्वार

यह भी पढ़ें… शंकराचार्य ने शिवहर से किया ‘गौ माता आंदोलन’ का शंखनाद, बोले-अब हर सीट से उठेगा गौ भक्त

यह भी पढ़ें… जानिए आज क्या कहते हैं आपके सितारे

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!