October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार चुनाव का काउंटडाउन शुरू, जानिए आपके जिले में कब बजेगी वोटिंग की घंटी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

दो चरणों में होने वाले इस चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी

Khabari Chiraiya Desk : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का औपचारिक ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार शाम दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना 14 नवंबर को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 16 नवंबर तक संपन्न कर ली जाएगी।

6 नवंबर को इन जिलों में वोटिंग

पहले चरण में बिहार के 18 जिलों में मतदान होगा। इनमें गोपालगंज, सीवान, बक्सर, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय और भोजपुर शामिल हैं।

इस चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर रखी गई है। इसके बाद 6 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें…  कार्तिक मास में जागेंगे विष्णु, दीपदान और तुलसी पूजा से खुलेगा सौभाग्य का द्वार

11 नवंबर को इन जिलों में वोटिंग

दूसरे चरण में बिहार के 20 जिलों में मतदान होगा। इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर (भभुआ) जिले शामिल हैं।

इस चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, जांच 21 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तय की गई है। इसके बाद 11 नवंबर को वोटिंग और 14 नवंबर को मतगणना होगी।

छठ पर्व के बाद चुनावी माहौल गर्माएगा बिहार

राजनीतिक दलों की मांग पर आयोग ने मतदान की तिथियां छठ महापर्व के बाद रखी हैं ताकि अधिक से अधिक मतदाता भाग ले सकें। इस बार का चुनाव राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि कई दल नए समीकरणों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

बिहार में अब चुनावी रैलियों, प्रत्याशी घोषणाओं और रणनीतिक बैठकों का दौर शुरू होने वाला है। नवंबर का महीना बिहार के लिए एक बार फिर लोकतंत्र के उत्सव का साक्षी बनेगा।

यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव 2025 की तारीख तय, दो चरणों में होगा मतदान

यह भी पढ़ें… पूर्व मंत्री के आवास पर ग्रेनेड हमले के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव : अब किसी बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!