October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

राष्ट्रीय राजमार्ग 727ए पर चल रहे एनएचआई के प्रोजेक्ट पर मानकवीहिन पुल निर्माण को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा

  • धरना-प्रदर्शन के बाद बढ़ते विरोध को देखते हुए एनएचआई के प्रोजेक्ट पर कार्य करा रही निर्माण कंपनी ने स्वत: ही कार्य को रोक दिया

Khabari Chiraiya Desk : जनपद देवरिया से खबर है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 727ए पर चल रहे एनएचआई के प्रोजेक्ट पर मानकवीहिन पुल निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और इसके विरोध में लोग धरने पर बैठ गए। लोगों ने एसडीएम भाटपाररानी को एक आवेदन देकर अविलंब मानकवीहिन पुल निर्माण के कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। मामला सोहनपुर-बनकटा मुख्य सम्पर्क मार्ग से जुड़ा है, यह सड़क यूपी को बिहार से जोड़ती है। बताया गया कि यह सड़क सलेमपुर, मैरवा मुख्य मार्ग से बनकटा थाना, ब्लॉक मुख्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुड़वार के साथ एफसीआई बनकटा और खाद गोदाम इंगुरी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। यह आवागमन के साथ-साथ माल ढुलाई का भी मुख्य मार्ग है।

लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोगों के लिए तमाम नव निर्माण, भवन निर्माण के लिए माल ढुलाई के साथ-साथ स्थानीय किसानों के लिए गन्ना ढुलाई के लिए एकमात्र मुख्य सड़क है। इसी सड़क से सुगम आवागमन होता रहा है, किन्तु अब इस मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग 727ए के निर्माणकर्ता कंपनी मानकवीहिन व अति न्यूनतम उंचाई वाले पुल का निर्माण कर रही है, जिसकी ऊंचाई महज 7 से 8 फुट के करीब ही है। इसके निर्माण के बाद एंबुलेंस, बस, ट्रक या भारी मालवाहक गाड़ियों का आवागमन नहीं हो सकेगा।

लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर बन रहे पुल की ऊंचाई करीब 14 से 15 फुट होनी चाहिए तब कहीं इस पुल की सार्थकता होगी वरना नहीं। मानकवीहिन पुल निर्माण की खबर की सुचना मिलते ही स्थानीय लोगों गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कहना है कि उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानकवीहिन व अति न्यूनतम उंचाई का पुल निर्माण क्षेत्र की लाखों जनता के साथ क्रूर मजाक है, यह स्थानीय लोगों और व्यापारियों के साथ एक नया छलावा है।

इस निर्माण के विरोध में क्षेत्र के जागरूक समाज सेवी अश्वनी कुमार सिंह, पत्रकार कवि एवं समाज सेवी बृजेश मिश्र, ग्राम प्रधान बंजरिया विद्यासागर गौड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य नागेंद्र यादव, पूर्व ग्राम प्रधान रंजीत खरवार, ग्राम प्रधान प्रताप छापर केएम सिंह, पत्रकार जगरनाथ यादव, अभिजीत यादव प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य तमाम जनप्रतिनिधियों निर्माण स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए संबंधित जिम्मेदारों ने लोगों की मांग को देखते हुए समस्या के निराकरण होने तक निर्माण कार्य को स्वतः रोक दिया।

बताया गया कि ग्राम प्रधान बंजरिया एवं पत्रकार बृजेश मिश्र ने एसडीएम भाटपाररानी को आवेदन देने के बाद धरना-प्रदर्शन फिलहाल के लिए समाप्त कर दिया गया है। मांग पत्र के जरिए एसडीएम से अविलंब कार्रवाई करते हुए पुल की उंचाई का 15 फीट करने की मांग की है अन्यथा उक्त जगह पर समतल सड़क निर्माण कर गोलंबर का निर्माण कराने की मांग की गई है।

पत्रकार बृजेश मिश्र ने कहा है कि यदि जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं और मांग के अनुसार निर्माण कार्य नहीं होता है, तो स्थानीय जनता के सहयोग से यहां बड़ा आन्दोलन होगा इसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन होगा। इस दौरान समाज सेवी बादल सिंह रघुवंशी सहित ग्राम प्रधान कोठा कृष्णकांत सिंह, सिकरहटा के सूरज ठाकुर, एकडांगा के अजीत कुमार गौड़ सहित अन्य तमाम जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें… बिहार में चुनावी आचार संहिता लागू, अब हर कदम पर सख्ती

यह भी पढ़ें… बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मुजफ्फरपुर से नीतीश ने भरी विकास की हुंकार

यह भी पढ़ें… बिहार: विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पटना मेट्रो शुरू, कल से आम यात्रियों के लिए सफर

यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव का काउंटडाउन शुरू, जानिए आपके जिले में कब बजेगी वोटिंग की घंटी

यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव 2025 की तारीख तय, दो चरणों में होगा मतदान

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!