October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नामांकन का पहला चरण पूरा, 1198 दावेदारों ने भरी एंट्री

नामांकन
  • 20 अक्टूबर तक नामांकन वापसी का मौका रहेगा। महनार और वैशाली जैसे क्षेत्रों में सबसे ज्यादा दावेदार उतरे हैं

Khabari Chiraiya Desk : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई। कुल 18 जिलों की 121 सीटों पर उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की। इस बार नामांकन प्रक्रिया में नेताओं से लेकर कलाकारों तक ने चुनावी मैदान में उतरकर माहौल को और गर्म कर दिया।

मंच से फिल्मी दुनिया तक के उम्मीदवार मैदान में
सिवान से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, अलीनगर से लोकगायिका मैथिली ठाकुर, छपरा से भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और इमामगंज से जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के पौत्र ऋषि मिश्र ने जाले से, और तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वीके रवि ने रोसड़ा से पर्चा दाखिल किया।

गठबंधन दलों के बीच रणनीतिक दांव
वाम दलों और महागठबंधन के भीतर भी उम्मीदवारों की घोषणा ने नई राजनीतिक समीकरण बनाए हैं। भाकपा ने राजापाकड़, बिहारशरीफ और रोसड़ा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं माकपा ने हायाघाट और मांझी सीट से उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इससे गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की स्थिति अब स्पष्ट हो चुकी है।

कहां कितने नामांकन हुए
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में कुल 1198 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। वैशाली जिले के हाजीपुर में सबसे अधिक 21 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा, जबकि महनार से 20 नामांकन हुए। सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, छपरा, गड़खा, अमनौर, राघोपुर और समस्तीपुर जैसे क्षेत्रों में भी चुनावी मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है।

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि इस दौरान उम्मीदवारों को पर्याप्त सुरक्षा और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।

चुनावी माहौल में बढ़ी सरगर्मी
नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल और तेज हो गई है। जहां सत्ता पक्ष अपने विकास कार्यों का बखान कर रहा है, वहीं विपक्षी दल बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। पहले चरण की यह जंग कई चर्चित चेहरों की किस्मत तय करेगी।

यह भी पढ़ें… पंजाब News: गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें… बिहार News: 2 करोड़ 32 लाख की मालकिन मैथिली ठाकुर

यह भी पढ़ें… 26 साल से फरार 1 लाख का इनामी नफीस मुठभेड़ में ढेर

यह भी पढ़ें… वाराणसी : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की

यह भी पढ़ें… देवरिया : 18 वर्षीय युवक की हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, जब सड़क पर आई जनता तब खुली प्रशासन की नींद 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!