यूपी बोर्ड : 12वीं की परीक्षा भी रद्द, अब प्रदेश के 56 लाख 4 हजार 628 बच्चे बिना परीक्षा दिए ही किए जाएंगे पास
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
योगी सरकार ने यूपी बोर्ड की वर्ष 2021 की होने वाली 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी है। डिप्टी सीएम व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए 26 लाख 10 हजार 316 छात्र-छात्रा पंजीकृत हैं।
इसके पहले 29 मई को सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 से उत्पन्न हुईं विषम परिस्थितियों हवाला देकर बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी, जिसमें 29 लाख 94 हजार 312 छात्र-छात्रा पंजीकृत है। सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेश के 56 लाख 4 हजार 628 बच्चे बिना परीक्षा दिए ही पास किए जाएंगे और अगली कक्षा के लिए प्रमोट किए जाएंगे।
खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बुधवार को हुई कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 की बैठक् में 12वीं की परीक्षा भी रद्द करने का फैसला लिया गया, जबकि 29 मई को 10वीं की परीक्षा रद्द करने के बाद सरकार ने अनुकुल परिस्थिति होने पर जुलाई के दूसरे सप्ताह में 12वीं की परीक्षा कराए जाने का दावा किया था।
टीम-09 की बैठक में डिप्टी सीएम 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर शामिल हुए थे, जबकि वह टीम-9 के मेंबर भी नहीं थे। इस बैठक् में परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। 12वीं के बच्चों को भी उसी के आधार पर प्रमोट किया जाएगा, जिस आधार पर 10वीं के बच्चे होंगे।
यह भी पढ़ें…
- यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द
- सरकार ने प्रदेश के निजी क्षेत्र के उच्च शिक्षण संस्थानों में बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम का वार्षिक शुल्क घटाया
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…