December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

विकसित बिहार का वादा लेकर मैदान में उतरा एनडीए

बिहार NDA
  • नीतीश कुमार, जेपी नड्डा, चिराग पासवान और मांझी ने साझा मंच से घोषणाएं कीं। गठबंधन ने कहा-हमारे वादे कागज़ पर नहीं, ज़मीन पर उतरेंगे

Khabari Chiraiya Desk : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच शुक्रवार को एनडीए गठबंधन ने अपने चुनावी वादों का पिटारा खोल दिया। पटना के होटल मौर्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा समेत गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने संयुक्त रूप से एनडीए संकल्प पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र को गठबंधन ने “विकसित बिहार का विजन डॉक्यूमेंट” बताया।

इस बार एनडीए का फोकस युवाओं, महिलाओं, किसानों और बुनियादी ढांचे के विकास पर है। घोषणा पत्र में 1 करोड़ सरकारी नौकरियों और रोजगार के अवसर सृजित करने का वादा किया गया है। राज्यभर में मेगा स्किल सेंटर खोलकर बिहार को “ग्लोबल स्किलिंग हब” बनाने की योजना रखी गई है।

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” के तहत 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि देने का वादा किया गया है। एनडीए ने दावा किया कि 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया जाएगा और “महिला मिशन करोड़पति” के तहत उद्यमी महिलाओं को करोड़पति बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

अति पिछड़ा वर्ग और किसानों के लिए भी बड़े ऐलान किए गए हैं।
पिछड़े वर्ग के व्यावसायिक समूहों को ₹10 लाख की सहायता देने के साथ ही एक उच्चस्तरीय समिति गठित की जाएगी जो उनके सशक्तीकरण पर सुझाव देगी। किसानों के लिए “कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि” की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत प्रति वर्ष ₹9,000 की सहायता दी जाएगी।

कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए ₹1 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करने और मत्स्य व दुग्ध मिशन के ज़रिए ग्रामीण आय में बढ़ोतरी का रोडमैप भी शामिल है।

बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास में भी बड़े वादे किए गए हैं।
घोषणा पत्र के अनुसार बिहार में 7 एक्सप्रेसवे, 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा और 3 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (पटना के पास नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया में विस्तार) बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें शुरू करने की योजना है।

“सीतापुरम” के रूप में मां जानकी की जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित करने की घोषणा भी की गई है। वहीं, “विकसित बिहार इंडस्ट्रियल मिशन” के तहत ₹1 लाख करोड़ के निवेश से राज्य में औद्योगिक क्रांति लाने का दावा किया गया है।

घोषणा पत्र में हर जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क स्थापित करने, साथ ही ₹50 लाख करोड़ के निवेश के माध्यम से नई पीढ़ी की अर्थव्यवस्था को गति देने का लक्ष्य रखा गया है।

जनकल्याण योजनाओं में भी राहत की झलक है।
हर परिवार को मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज और 50 लाख नए पक्के मकानों के निर्माण का वादा किया गया है।

एनडीए नेताओं ने कहा कि यह संकल्प पत्र “विकास, विश्वास और स्थिरता” की तीन नींव पर आधारित है। उनका दावा है कि बिहार अब एक नए युग में प्रवेश करने जा रहा है, जहां विकसित बिहार अब सिर्फ नारा नहीं, बल्कि एक रोडमैप बन चुका है।

यह भी पढ़ें… बिहार की चुनावी जंग में बिगड़ती भाषा राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में गरिमा की सीमाएं लांघ रहीं हैं…

यह भी पढ़ें… नई दिल्ली : अब स्कूलों में तीसरी कक्षा से पढ़ाई जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

यह भी पढ़ें… पटना में अमित शाह बोले-सरदार पटेल सिर्फ व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!