UP : फिरोजाबाद के कोविड अस्पताल में पीपीई किट में डांस कर तनाव दूर कर रहे डॉक्टर्स व स्टॉफ
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
कहते हैं, जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मुश्किलों से निजात पाने का हल भी इंसान ढूंढ ही लेता है। खबर यूपी के फिरोजाबाद से है। यहां कोविड अस्पताल में डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी जो पीपीई किट पहन कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ये अपनी थकान और तनाव को दूर करने के लिए पीपीई किट में डांस भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सभी एक साथ समूह डांस करते नजर आ रहे हैं। इनका तर्क है कि ड्यूटी के दौरान लगातार पीपीई किट पहने रहने कोविड मरीजों के बीच रहने से जो तनाव होता है, उसे दूर करने के लिए डांस का नुस्खा अपनाया है। कुछ देर डांस करने से मनोरंजन हो जाता है और इससे हुई फ्रेसनेस से नई ऊर्जा मिलती है, फिर सभी कोविड मरीजों की सेवा में जुट जाते है।
तो आइए, फिरेजाबाद के कोविड अस्पताल की वह वीडियो आप भी देखिए…
जिसमें उत्साह और उमंग से लबरेज डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी गाने की धून पर डांस कर कैसे थकान और तनाव को दूर कर रहे हैं…