December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भागलपुर में गरजे प्रधानमंत्री, बोले-RJD ने कांग्रेस के सिर पर रखा कट्टा और छीन ली सीएम उम्मीदवारी

modi
  • कहा कि कांग्रेस और आरजेडी बिहार की जनता को फिर उसी जंगलराज में धकेलना चाहती हैं

Khabari Chiraiya Desk : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच भागलपुर की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सियासी हलचल पैदा कर गया। मंच पर आते ही प्रधानमंत्री का लहजा सधा हुआ लेकिन निशाना सीधा था। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में जनता को तय करना है कि बिहार को फिर जंगलराज में धकेला जाए या विकास की पटरी पर और आगे बढ़ाया जाए।

मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए की। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले तक कांग्रेस नेता दावा करते थे कि उनकी पार्टी बड़ी है और राजद तो बस पिछलग्गू है। लेकिन राजद ने कांग्रेस के नामदारों के अहंकार को कुचल दिया और उनकी कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी छीन ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस के लोग उसी अहंकार का बदला लेने में जुटे हैं।

उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के नामदार लंबे समय से गायब थे और बिहार आने के लिए भी तैयार नहीं थे। जबरन लाए गए लेकिन अब वही अपने साथी राजद को नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता के स्वार्थ में जो अपने साथियों के साथ दगा कर सकते हैं, वे बिहार के हितैषी कभी नहीं हो सकते।

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी दोनों घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं और झूठे प्रचार के ज़रिए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार एक-एक घुसपैठिए की पहचान कर उसे देश से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को जंगलराज की अंधेरी गलियों से बाहर निकाला और विकास की रोशनी में लाया। 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास की रफ्तार नई दिशा में बढ़ी। उन्होंने कहा कि आज पटना में IIT, बोधगया में IIM, दरभंगा में AIIMS और भागलपुर में IIIT जैसे संस्थान बिहार की नई पहचान बन रहे हैं।

मोदी ने पिछले 15 सालों के जंगलराज पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उस दौर में न एक्सप्रेसवे बने, न कोसी नदी पर पुल, न स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, न मेडिकल कॉलेज और न ही कोई बड़ा शैक्षणिक संस्थान। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 के बीच की यह अवधि बिहार के इतिहास का सबसे अंधकारमय काल था, जब एक पूरी पीढ़ी का भविष्य छीन लिया गया।

उन्होंने कहा कि जंगलराज का मतलब था-कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, करप्शन और कुशासन। यही उस शासन की पहचान थी, जिसने बिहार को लूटा और जनता के सपनों को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि जो खुद को जनता का माई-बाप कहते थे, असल में वही जनता की मेहनत का हक खा गए।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे इस बार भी एनडीए के पक्ष में वोट देकर सुशासन और विकास की सरकार को फिर से मजबूत करें। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता में जो उत्साह पहले चरण के मतदान में दिख रहा है, वही राज्य के उज्जवल भविष्य का संकेत है।

भागलपुर की सभा में प्रधानमंत्री ने मंच से सोशल मीडिया की तस्वीरों का ज़िक्र करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की लंबी कतारें यह बता रही हैं कि बिहार अब पुराने दौर में लौटना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है-जनता का विश्वास, जो जंगलराज को हमेशा के लिए दफन कर देगा।

प्रधानमंत्री ने सभा के अंत में युवाओं से कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। उन्होंने माताओं और बहनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार की इस भावना में विकास की गारंटी छिपी है-फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार।

यह भी पढ़ें... मुजफ्फरपुर : नारा बदलता है, चेहरा वही रहता है
यह भी पढ़ें... राहुल गांधी का दावा-हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए
यह भी पढ़ें... बिहार चुनाव का पहला चरण @ 121 सीटों पर किस्मत आज़माएंगे उम्मीदवार
यह भी पढ़ें... बिहार News: जनता का भरोसा और नीतीश कुमार की अग्नि परीक्षा
                                                            आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें...
error: Content is protected !!