December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू

  • भाजपा और एनडीए की सक्रिय बैठकों ने बना दिया है उत्सुकता का माहौल

Khabari Chiraiya Desk: बिहार में एक बार फिर सियासी घटनाक्रम ने तेजी पकड़ ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले पटना स्थित पुराना सचिवालय में कैबिनेट की अंतिम बैठक आयोजित की गई, जिसमें मौजूदा मंत्रिपरिषद को भंग करने का फैसला लिया गया। यह संकेत है कि सरकार गठन की नई रचना अब सामने आने वाली है।

विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि भाजपा विधायकों की बैठक मंगलवार को होने वाली है, जिसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। शाम तक नीतीश कुमार राज्यपाल से मिल कर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का पदभार तब तक नीतीश कुमार ही संभालेंगे और उन्हें कार्यकारी सीएम के तौर पर देखा जाएगा।

राजभवन जाने से पहले नीतीश कुमार कई वरिष्ठ नेताओं के साथ कैबिनेट बैठक में शामिल हुए। बैठक के तुरंत बाद वे अपने सहयोगी विजय चौधरी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ राजभवन पहुंचे। वहां राज्यपाल के साथ करीब आधे घंटे की बातचीत के बाद उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया। बाहर निकलते समय उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में संकेत दिए कि सरकार बनाने की प्रक्रिया अगले 24 घंटे में तेज हो जाएगी।

इधर, खबर आ रही है कि ऐतिहासिक गांधी मैदान में 20 नवंबर को भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह भी संभव है कि नीतीश कुमार अपने राजनीतिक सफर में दसवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। इस खबर के बाद से राज्य का सियासी माहौल गर्म हो गया है और राजनीतिक दलों में तेज हलचल देखी जा रही है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!