रक्सौल से पकड़ा गया सेना का जवान, देश विरोधी नेटवर्क का खुलासा
- विदेश भागने की कोशिश में सीमा क्षेत्र से दबोचा गया आरोपी। नार्को और आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के संकेत
Khabari Chiraiya Desk : जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने एक गंभीर और चौंकाने वाली साजिश को समय रहते विफल कर दिया है। मोतिहारी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारतीय सेना से फरार एक जवान को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर जासूसी, नशे की तस्करी और आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के गंभीर आरोप हैं। यह गिरफ्तारी भारत नेपाल सीमा के बेहद संवेदनशील इलाके रक्सौल से की गई, जहां से आरोपी विदेश भागने की योजना बना रहा था।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजबीर सिंह उर्फ फौजी के रूप में हुई है। वह भारतीय सेना में तैनात रह चुका है, लेकिन बाद में फरार हो गया था। जांच में सामने आया है कि वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय नशा और आतंकी नेटवर्क के संपर्क में था और सीमापार बैठे हैंडलरों के इशारे पर काम कर रहा था। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजबीर सिंह ने वर्ष 2011 में सेना की सेवा जॉइन की थी। वर्ष 2022 के बाद वह सोशल मीडिया के जरिए विदेशी खुफिया तंत्र के संपर्क में आया। धीरे धीरे वह लालच और नशे के जाल में फंसता चला गया और देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां बाहर भेजने लगा। जब इस गतिविधि की भनक सुरक्षा एजेंसियों को लगी और उस पर मामला दर्ज हुआ तो वह सेना छोड़कर फरार हो गया।
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पंजाब पुलिस की विशेष इकाई से इनपुट मिला था कि आरोपी भारत नेपाल सीमा के आसपास छिपा हुआ है और किसी भी समय देश छोड़ सकता है। इसके बाद स्थानीय थाना और सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी बढ़ाई गई। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर रक्सौल क्षेत्र से उसे दबोच लिया।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी न केवल खुद जासूसी और तस्करी में शामिल था, बल्कि अन्य लोगों को भी इस नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश कर रहा था। नशे की कमाई और हथियारों के जरिए वह आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की साजिश में शामिल था। सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुट गई हैं।
पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में पहले भी कुछ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और अब मोतिहारी से पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के जरिए कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। यह भी जांच की जा रही है कि उसने अब तक कितनी सैन्य जानकारियां साझा कीं और किन किन लोगों से उसका संपर्क रहा।
फिलहाल आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले जाया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ जारी है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी न केवल एक फरार आरोपी की पकड़ है, बल्कि देश विरोधी नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार भी है। आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें… कानपुर: कागजों पर कारोबार और करोड़ों की टैक्स चोरी
यह भी पढ़ें… भारत ओमान साझेदारी को नई दिशा
यह भी पढ़ें… ठंड और पाले के बीच फसलों का भविष्य दांव पर
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें...
