July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जज की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के जज की मौत पर स्वत: संज्ञान लिया है और झारखंड पुलिस से जानकारी मांगी है। CJI रमना की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले में डीजीपी और मुख्य सचिव से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने कहा कि झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल करनी होगी, अगले सप्ताह राज्य के महाधिवक्ता को उपस्थित करने के लिए कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि हाल ही में अदालत परिसर के अंदर और बाहर न्यायिक अधिकारियों और वकीलों पर हमले के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा के मुद्दों पर विचार करने की जरूरत है।

हाईकोर्ट ने  राज्य सरकार से मांगा जवाब 

घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट में डीजीपी ने कहा,जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा, अगर जांच सही नहीं हुई तो केस सीबीआई के पास ट्रांसफर किया जाएगा।

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

गैंगस्टर को जमानत देने से इनकार के बाद धनबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या के मामले में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ऑटो को भी जब्त किया है।

ये भी पढ़े : https://khabarichiraiya.com/44-thousand-new-cases-in-the-last-24-hours-555-people-died/

error: Content is protected !!