जज की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान
सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के जज की मौत पर स्वत: संज्ञान लिया है और झारखंड पुलिस से जानकारी मांगी है। CJI रमना की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले में डीजीपी और मुख्य सचिव से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने कहा कि झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल करनी होगी, अगले सप्ताह राज्य के महाधिवक्ता को उपस्थित करने के लिए कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि हाल ही में अदालत परिसर के अंदर और बाहर न्यायिक अधिकारियों और वकीलों पर हमले के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा के मुद्दों पर विचार करने की जरूरत है।
A bench headed by CJI N V Ramana took suo motu cognizance on the issue & said that it has come across several instances of alleged attack on many judicial officers & lawyers inside & outside the court.
— ANI (@ANI) July 30, 2021
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट में डीजीपी ने कहा,जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा, अगर जांच सही नहीं हुई तो केस सीबीआई के पास ट्रांसफर किया जाएगा।
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
गैंगस्टर को जमानत देने से इनकार के बाद धनबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या के मामले में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ऑटो को भी जब्त किया है।
ये भी पढ़े : https://khabarichiraiya.com/44-thousand-new-cases-in-the-last-24-hours-555-people-died/