November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

J&K : बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के 2 साल पूरे हो चुके हैं। अब राज्य में जनजीवन सामान्य होने की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन राज्य में यह शांति आतंकियों और उनके आकाओं को रास नहीं आ रही है। इसलिए वे हमेशा अशांति फैलाने की कोशिश करते रहते हैं। हालांकि राज्य की सुरक्षा में मुस्तैद हमारे जवान समय-समय पर उनके मंसूबे नाकाम कर देते हैं। शनिवार को सुरक्षाबलों ने बडगाम में मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया।

आपको बता दें कि कल ही थन्नामंडी तहसील के पंगाई गांव के जंगल क्षेत्र में आतंकी ढेर होने से पाकिस्तान की बड़ी साजिश उजागर हुई है। पिछले एक साल में राजोरी जिले में यह सातवीं आतंकी घटना है। इससे साफ हो रहा है कि राजोरी को फिर से आतंकवाद की आग में झोंकने की साजिश रची जा रही है। राजोरी के कई इलाके आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं, लेकिन लंबे समय से राजोरी आतंकी गतिविधियों से महफूज रहा।

अब पिछले एक वर्ष से राजोरी को फिर से दहलाने की कोशिश की जा रही है। एक साल की घटनाओं पर नजर दौड़ाएं तो राजोरी के कलाल में सेना द्वारा पिछले साल जून में तीन आतंकियों को एलओसी से घुसपैठ करते समय ढेर किया गया था।

इसके बाद सितंबर में सेना और पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। यह आतंकी कश्मीर घाटी से राजोरी में हथियारों की खेप लेने पहुंचे थे। यह हथियार ड्रोन से गिराए गए थे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!