October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर NIA की छापेमारी

श्रीनगर : टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में NIA बड़ा ऑपरेशन चला रही है। NIA CRPF के साथ मिलकर 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है। कई संगठनों के दफ्तरों से लेकर उनके बड़े-बड़े नेताओं के घरों तक छापेमारी की गई है।

NIA की ये रेड बैन किए गए संगठन जमात-ए-इस्लामी से कनेक्शन रखने वालों के ठिकानों पर हो रही है। सूत्रों ने बताया कि जमात-ए-इस्लामी के सीनियर सदस्यों के साथ-साथ नौगांव में फलाह-ए-आम ट्रस्ट पर एनआईए ने छापेमारी की है। कुछ ही दिन पहले हिजबुल मुजाहिदीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन के दोनों बेटों सैयद अहमद शकील और शाहिद यूसुफ को टेरर फंडिंग के आरोप में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।

एनआईए ने आतंकवाद संबंधी दो मामलों के सिलसिले में 31 जुलाई को जम्मू कश्मीर में 15 स्थानों पर छापेमारी की थी और लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान एनआईए ने मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, इस्तेमाल की गई गोलियों के खोखे, पथराव के दौरान इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक फेस मास्क और हाथ से लिखी जिहादी सामग्री सहित डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए।

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर एलईएम से संबंधित मामले के संबंध में शोपियां, अनंतनाग और जम्मू जिलों में नौ स्थानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद एक आरोपी व्यक्ति – बटिंगू (अनंतनाग) निवासी इरफान अहमद डार को गिरफ्तार किया गया।

एनआईए ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश में शामिल था।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

 

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!