November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Ind vs Eng: भारत की जीत पर बारिश ने फेरा पानी

नई दिल्ली ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 209 रन का टारगेट मिला था। टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए थे और उसे मैच के पांचवें दिन जीत के लिए 157 रन बनाने थे।

बारिश की वजह से पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और दिन का खेल रद कर दिया गया। दिन का खेल रद किए जाने की वजह से ये मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में टीम इंडिया के पास जीत का शानदार मौका था और अगर खेल होता तो भारतीय टीम के जीतने की पूरी संभावना थी, लेकिन बारिश ने भारत की जीत पर पानी फेर दिया।

हालांकि इंग्लैंड की टीम की पांचवें दिन खेल नहीं होने की वजह से बल्ले-बल्ले हो गई और वो अपनी पहली हार से बच गए। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहली पारी में 183 रन बनाए थे तो वहीं भारत ने पहली पारी में 278 रन बनाकर 95 रन की लीड ले ली थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जो रूट की शतकीय पारी के दम पर 303 रन बनाए और भारत पर 208 रन की लीड हासिल की और जीत के लिए 209 रन का टारगेट दिया।

बारिश तो जीत सकती थी टीम इंडिया

दरअसल, पांचवें दिन भारत को 52/1 से आगे खेलना था। रोहित शर्मा 12 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद थे। यहां से अब भारत को इस मैच को जीतने के लिए 157 रन की दरकार थी जबकि उसके हाथ में अभी नौ विकेट शेष थे। बता दें कि जसप्रीत बुमराह (5 विकेट) के दम पर भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 303 रन पर ऑलआउट कर दिया था। वहीं इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 64 रन देकर 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ने 2-2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी मजह 183 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने अपनी पहली में 278 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 95 रन की बढ़त मिली थी।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

 

error: Content is protected !!